....

विराट कोहली ने शुरू की चौकों की बारिश, लेकिन रोहित के बाद गिल भी आउट

 गिल आउट हुए



शुभमन गिल बोल्ड हो गए हैं. केशव महाराज ने बेहतरीन बॉल डालकर उन्हें बोल्ड किया. टीम इंडिया ने दूसरा विकेट गंवाया. गिल ने 23 रन की पारी खेली. 11 ओवर के बाद स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 94 रन है. विराट का साथ देने अय्यर क्रीज पर आए.

विराट कोहली ने संभाला मोर्चा

बर्थडे पर विराट कोहली का अलग ही रूप देखने को मिल रहा है. 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 91 रन है. विराट कोहली ने 18 रन की पारी में 4 चौके जड़ दिए हैं. गिल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अफ्रीकी गेंदबाज भारत के सामने बेबस नज़र आ रहे हैं.

टीम इंडिया को मिली बेहतरीन शुरुआत
7 ओवर का खेल पूरा हो गया है. भारत का एक विकेट जरूर गिरा है. लेकिन टीम की शुरुआत भी बेहतरीन है. 7 ओवर में भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 68 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 18 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. बर्थडे ब्वॉय विराट कोहली ने अभी खाता नहीं खोला है.


दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन

दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), टेम्बा बावुमा (कप्तान), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, केशव महाराज, तबरेज़ शम्सी, कगीसो रबाडा, लुंगी एन्गिडी

भारत की प्लेइंग इलेवन में नहीं हुआ कोई बदलाव

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

भारत ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

भारत ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पहले बैटिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं. हालांकि फिर भी दोनों के बीच जीत को लेकर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.


भारत ने इस विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से बड़ी टीमों को शिकस्त दी है. उसने 7 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं. लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत आसान नहीं होगा. टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. पांड्या की वजह से टीम काफी बैलेंस में थी. लेकिन अब भारत को दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है. उसे पांच गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतरना होगा. दक्षिण अफ्रीका की टीम काफी मजबूत है और फॉर्म में है. लिहाजा कड़ी टक्कर मिलेगी.

दक्षिण अफ्रीका की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. उसने अभी तक 7 मैच खेले हैं और 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है. अफ्रीकी टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं. दक्षिण अफ्रीका के एक मात्र मुकाबले में नीदरलैंड्स ने हरा दिया था. उसने बड़ी टीमों को बड़े अंतर से हराया है. अफ्रीकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 134 रनों से मात दी थी. दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाज भी अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. लिहाजा दर्शकों के लिए यह मुकाबला रोचक हो सकता है.

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले मैच के लिए खिलाड़ी -

भारत : शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज

दक्षिण अफ्रीका : टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रासी वैन डेर डुसेन, एडिन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, मार्को जानसन, कगीसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज़ शम्सी

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment