....

छिंदवाड़ा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस समस्या देती है , भाजपा समाधान करती है



छिंदवाड़ा। पोला ग्राउंड में आयोजित सभा में यूपी के सीएम ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी भगवान बिरसा मुंडा को नमन करने खुद झरखड़ गए थे। पीएम नरेंद्र मोदी ने देश का नाम विश्व में रोशन किया है। भारत आज आत्म निर्भर है। एक समय दुश्मन भारत में घुसपैठ करते थे, अब दुश्मन को घर में घुसकर मारते हैं। कांग्रेस ने देश को सिर्फ जख्म दिए हैं। कांग्रेस समस्या देती है। बीजेपी उसका सम्मधान करती है। आतंकवाद की समस्या नक्सलवाद की समस्या कांग्रेस ने दी पीएम नरेंद्र मोदी ने समधन किया।




50 करोड़ को बीमा मिला, गैस कनेक्शन सभी योजना पीएम

50 करोड़ को बीमा मिला, गैस कनेक्शन सभी योजना पीएम ने दी। कांग्रेस के नेता कहते थे कि देश के संसाधन पर हक मुसलमान का है। लेकिन पीएम बिना भेदभाव काम करते हैं। 142 करोड़ आबादी ही देश का परिवार हैं। कांग्रेस के लिए भाई बहन ही सब कुछ हैं। छिंदवाड़ा में सीएम रहे केंद्र में मंत्री रहे। छिंदवाड़ा का विकास हुआ ही नहीं। कांग्रेस आस्था का भी सम्मान नहीं करती। 50 हजार श्रद्धालु एक साथ काशी के दर्शन कर सकती है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा को प्रकृति का आशीर्वाद मिला है। सभा की शुरुवात में रानी दुर्गावती और बिरसा मुंडा के जिंदाबाद के नारे लगवाए। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि अगर विधायक बना तो 35 हजार लोगो को रोजगार दिलाएंगे। विकास में कोई कमी नहीं रहेगी।


उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में उनकी अपार लोकप्रियता है

बेदी ने कहा कि योगी एक जनप्रिय नेता है और ऐसे जनप्रिय नेता छिंदवाड़ा आए हैं। उत्तर प्रदेश के साथ साथ पूरे देश में उनकी अपार लोकप्रियता है। नेतादय ने सभी से अपील की है की अधिक से अधिक संख्या दशहरा मैदान पहुंचकर उन्हें सुनने का लाभ प्राप्त करें।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment