....

भेल बरखेड़ा विसर्जन कुंड हुआ तैयार, रव‍िवार को होगी डूबते हुए सूर्य की पूजा



भोपाल। लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा शुक्रवार को नहाय खाय के साथ शुरू हो चुका है। शहर में भोजपुरी समाज का बड़ा आयोजन उपनगर भेल ई-सेक्टर मां सरस्वती मंदिर बरखेड़ा में होता है। रविवार को बड़ा कार्यक्रम होगा। इसमें भेल क्षेत्र के बड़ी संख्या में लोग पूजन करेंगे। शनिवार को छठ घाट स्वच्छता अभियान नगर निगम के सहयोग से वृहद पैमाने पर चलाया जा रहा है। छठ पूजा आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा स्वच्छ्ता एवं पवित्रता का सबसे बड़ा पर्व छठ पूजा हेतु सूर्य कुंडों एवं प्रांगण की पवित्रता अक्षुण रखते हुए छठ वर्ती श्रद्धालु एवं भक्तों की सुविधा के लिए स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे मुख्य रूप से छठ कुंडो एवं प्रांगण की सफाई किया गया।



इस अवसर पर छठ पूजा आयोजन समिति के संयोजक सतेन्द्र कुमार ने बताया कि रविवार शाम चार बजे से छठ मइया के मधुरिम गीतों एवं भजनों की प्रस्तुति छठ घाट सरस्वती मंदिर पर आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि उत्तर भारत का सबसे बड़ा लोक आस्था का महापर्व में परंपरा अनुसार स्वच्छता एवं पवित्रता का विशेष ध्यान रखना होता है जिसमे प्लास्टिक का उपयोग प्रतिबंधित रहता है। सिर्फ वनस्पतियों के बने सामग्री ही उपयोग करते है। बांस के बनाए सूपा और दौरा का उपयोग किया जाता है साक्षात प्रकृति का पूजन होता है। बिहार सांस्कृतिक परिषद के सहयोग से आयोजित महापर्व के तैयारी के क्रम में अंतिम चरणों के स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। दरअसल 1960 में स्थापित सरस्वती देवी मंदिर प्रांगण ई सेक्टर, बरखेड़ा, भोपाल मे निर्मित सूर्य कुंडों में छठ महापर्व के भव्य आयोजन समिति द्वारा विगत 64 वर्षों से लगातार किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाला यह महापर्व को लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। घरों में पूजन सामग्री की खरीद कर लोग ला रहे हैं। इससे बाजारों में भी रौनक देखने को मिल रही है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment