नई दिल्ली। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार को गत चैंपियन इंग्लैंड को पटखनी देकर अफगान टीम बड़ी टीमों का शिकार कर उलटफेर करने वाली टीमों में शामिल हो गई। अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवर में 284 रन का स्कोर खड़ा किया था, जो विश्व कप में उसका दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम केवल 215 पर ढेर हो गई। विश्व कप इतिहास में यह अफगान टीम की केवल दूसरी जीत है।2015 में अपना पहला विश्व कप खेलने वाली को तब छह मैचों में से केवल एक जीत नसीब हुई थी, जबकि 2019 विश्व कप में उसे अपने सभी नौ मुकाबलों में हार मिली थी।
रविवार को पहले रहमानुल्लाह(80) और इकराम अलीखिल (56) की शानदार बल्लेबाजी और फिर गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से अफगान टीम ने न सिर्फ इंग्लैंड को हराया, बल्कि दूसरी टीमों को भी बता दिया कि उसे हल्के में लेने की भूल कतई नहीं की जा सकती है।
वनडे और टी-20 की चैंपियन टीम इंग्लैंड की टीम में एक से बढ़कर एक धुरंधर बल्लेबाज थे, लेकिन अफगानिस्तान के गेंदबाजों के आगे इन्होंने हथियार डाल दिए। मुजीब उर रहमान (3/51), राशिद खान (3/37) और मोहम्मद नबी (2/16) की स्पिन तिकड़ी के अलावा तेज गेंदबाज नवीन उल हक और फजलहक फारूकी ने इंग्लिश बल्लेबाजों पर पूरी तरह शिकंजा कसके रखा।
केवल हैरी ब्रूक (66) ही इंग्लैंड को कुछ राहत दे सके।पहले ही ओवर में जानी बेयरस्टो का विकेट झटकने के बाद अफगान गेंदबाजों ने इंग्लैंड को वापसी का कोई मौका नहीं दिया और लगातार अंतराल पर विकेट चटकाकर चैंपियन टीम को पूरे मैच में बैकफुट पर ही रखा।
अफगान गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को इस कदर दबाव में रखा कि वे 30 ओवर तक कोई बल्लेबाज छक्का नहीं लगा सका। 31वें ओवर में ब्रूक ने मुजीब की गेंद पर पारी का पहला छक्का लगाया। इंग्लैंड की टीम 140 रन तक पहुंचते-पहुंचते छह विकेट गंवा चुकी थी और अफगानिस्तान को जीत दिखाई देने लगी थी। मुजीब और राशिद ने बाकी चारों विकेट झटक टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।
आरंभिक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने जहां अफगानिस्तान को ताबड़तोड़ शुरुआत दिलाई, तो विकेटकीपर बल्लेबाज इकराम अलीखिल ने अफगान पारी का अंत उतना ही शानदार किया। गरबाज ने विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेलते हुए पहला अर्धशतक जड़ा। वहीं जब एक छोर से अफगानिस्तान के विकेट गिर रहे थे तो इकराम ने एक छोर से संभाले रखा।
उन्होंने राशिद खान के साथ सातवें विकेट के लिए 43 और फिर मुजीब उर रहमान के साथ आठवें विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी कर टीम का स्कोर 250 रन के पार पहुंचाया। इकराम ने वनडे में अपना तीसरा और विश्व कप में दूसरा अर्धशतक जड़ा। इससे पहले, जब अफगानिस्तान ने लीड्स में वेस्टइंडीज के विरुद्ध विश्व कप में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया था, तब भी इस बल्लेबाज ने 86 रनों की पारी खेली थी।
0 comments:
Post a Comment