....

ऑस्ट्रेलिया को लगा पहला झटका, कोहली ने लपका मिशेल का हैरतअंगेज कैच


चेन्नई। World Cup 2023 IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व कप 2023 का अहम मुकाबला चेन्नई में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया है। मिशेल मार्च तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने कोहली के हाथों स्लिप में कैच कराया।

शुभमन की जगह किशन को मौका

टीम इंडिया में शुभमन गिल की जगह ईशान किशन को शामिल किया गया है। इसके अलावा टीम में तीन स्पिनरों (अश्विन, जडेजा और कुलदीप यादव) को शामिल किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं -

ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एम मार्श, एस स्मिथ, एम लाबुशेन, जी मैक्सवेल, ए कैरी (विकेटकीपर), सी ग्रीन, पी कमिंस (कप्तान), एम स्टार्क, ए ज़म्पा, जे हेजलवुड।

भारत: आर शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मो. सिराज

हाल ही में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई थी। जहां टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती थी। ऐसे में वर्ल्ड कप के पहले मैच में मैन इन ब्लू जीत के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत करना चाहेगी।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया हेड टू हेड रिकॉर्ड

वनडे क्रिकेट इतिहास में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 149 मुकाबले हुए हैं। यहां कंगारू का पलड़ा हमेशा भारी रहा है। जहां ऑस्ट्रेलिया ने 83 मैचों में जीत हासिल की है। वहीं, टीम इंडिया ने 56 मैच जीते हैं।
घर में भारत ने 70 एकदिवसीय मैच खेले हैं। जिसमें 32 मुकाबले जीते हैं और ऑस्ट्रेलिया को 38 मैचों में जीत मिली है।
न्यूट्रल वेन्यू पर दोनों टीमों के बीच 26 वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने 12 और टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं।
वनडे विश्व में दोनों टीमों के बीच 12 मैच खेले गए हैं। जिसमें भारत ने 4 और ऑस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं।
तटस्थ स्थानों पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 25 मुकाबले खेले गए हैं। टीम इंडिया ने 10 मैच जीते हैं। कंगारू को 12 मुकाबलों में जीत मिली है। 3 मैचों का रिजल्ट नहीं निकला।

चेन्नई में दोनों टीमों के बीच तीन वनडे मैच खेले गए हैं। जिसमें टीम इंडिया ने 1 मैच जीत है, जबकि ऑस्ट्रेलिया को 2 मैचों में जीत मिली है। इन सभी आंकड़ों को देखे तो वनडे में ऑस्ट्रेलिया टीम भारत से बेहतर है।

एमए चिंदंबरम स्टेडियम, चेपॉक पिच रिपोर्ट

चेपॉर के पिच की सतह काफी धीमी है। जिसके चलते स्पिनरों को ज्यादा मदद मिलती है। जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता है। विकेट थोड़ी धीमी हो जाती है। बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। टॉस जीतने वाली टीम बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। यहां पहली पारी औसत स्कोर 237 रन है। इस मैदान में अब तक 22 वनडे मैच खेले गए हैं। भारतीय टीम को 7 मैचों में जीत मिली है।


रविवार को चेन्नई में कैसा रहेगा मौसम

चेन्नई में पिछले 4 दिनों बारिश हो रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान नुंगमबक्कम में 11 मिमी रिकॉर्ड बरसात दर्ज हुई है। मौसम विभाग ने अगले दो से तीन दिन भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। ऐसे में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान बारिश की संभावना है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया का वर्ल्ड कप 2023 स्क्वॉड

टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन।


ऑस्ट्रेलिया

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), सीन एबॉट, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रैविस हेड (विकेटकीपर), मार्नस लाबुशेन, मिस मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जम्पा, मिशल स्टार्क।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम

रोहित शर्मा, केएल राहुल, डेविड वॉर्नर, विराट कोहली (कप्तान), मिशेल मार्श, रवींद्र जड़ेजा, ग्लेन मैक्सवेल, हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), मिचेल स्टार्क, सिराज, कुलदीप यादव।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम 2
केएल राहुल, ईशान किशन (कप्तान), रोहित शर्मा, ग्लेन मैक्सवेल (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा, पैट कमिंस।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment