....

किसानों के बीच पहुंचे राहुल गांधी, हाथ में हसिया और सिर पर गमछा बांधकर की धान की कटाई


कांग्रेस नेता और लोकसभा सदस्‍य राहुल गांधी छत्‍तीसगढ़ दौरे पर हैं। छत्‍तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राहुल गांधी सुबह-सुबह अचानक किसानों के बीच पहुंच गए। नवा रायपुर के कटिया गांव में राहुल गांधी ने किसानों के साथ मुलाकात की। इतना ही नहीं राहुल गांधी वहां सिर पर गमछा बांधकर और हसिया लेकर धान की कटाई की। राहुल गांधी ने वहां किसानों के साथ बातचीत की और धान कटाई की जानकारी ली। राहुल गांधी ने धान काटते हुए यह फोटो इंटरनेट मीडिया एक्‍स पर पोस्‍ट किया।



राहुल गांधी ने अपने पोस्‍ट में लिखा है, किसान खुशहाल तो भारत खुशहाल है। आगे पोस्‍ट में उन्‍होंने छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए कांग्रेस सरकार के 5 सबसे बेहतरीन काम के बारे में भी बताया। और कहा, छत्‍तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के बेहतरीन काम से यहां के किसानों को भारत में सबसे खुशहाल बनाया। राहुल गांधी ने आगे लिखा- एक ऐसा मॉडल जिसे हम पूरे भारत में दोहराएंगे।


- धान पर MSP ₹2,640/क्विंटल


- 26 लाख किसानों को ₹23,000 करोड़ की इनपुट सब्सिडी


- 19 लाख किसानों का ₹10,000 करोड़ का कर्ज़ा माफ


- बिजली का बिल आधा


- 5 लाख कृषि मज़दूरों को ₹7,000/वर्ष


इस दौरान उनके साथ मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल, डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव, गृहमंत्री ताम्रध्‍वज साहू, विधानसभा अध्‍यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद थे।

बतादें यह पहली बार नहीं है जब राहुल गांधी अचानक आम लोगों के बीच गए हो। इससे पहले भी राहुल गांधी कभी किसानों के साथ तो कभी कुली और ड्राइवर के साथ ट्रक की सवारी करते नजर आए।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment