नाक-कान-गला विशेषज्ञ का कहना है कि बार-बार गले में इंफेक्शन होना गंभीर जटिलताओं का कारण बन सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए जल्द से जल्द विशेषज्ञ से परामर्श करना चाहिए। गले में इंफेक्शन होने का एक बड़ा कारण तली हुई चीजें खाना, फ्रीज में रखी हुई ठंडी चीजें खाना भी होता है। यह इंफेक्शन आजकल सभी मौसम में होने लगा है, लेकिन आमतौर पर यह मौसम परिवर्तन के कारण होता है।
गले में संक्रमण के ये होते हैं लक्षण
इसके लक्षण आमतौर पर गले में दर्द और खराश, खानपान की चीजों को निगलने में दर्द और कठिनाई, टांसिल्स में दर्द और सूजन, आवाज कर्कश होना, गले का सूखना, बुखार आना, खांसी आना और गले का लाल होना होते हैं। यदि ऐसे कोई लक्षण पाए जाएं, तो इनका उचित इलाज करवाना चाहिए।
0 comments:
Post a Comment