....

उज्जैन दुष्कर्म पीड़िता को अस्पताल से मिली छुट्टी, सतना में परिवार को सौंपा गया


उज्जैन दुष्कर्म पीड़िता इंदौर के एमटीएच अस्पताल में कई दिन चले उपचार के बाद स्वस्थ हो गई। पीड़िता को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया और जिसके बाद उज्जैन पुलिस ने उसे सतना जिले में परिवार के पास पहुंचा दिया है। 26 सितंबर से भर्ती पीड़िता को डिस्चार्ज किए जाने से पहले सोमवार को अस्पताल में हुई मेडिकल बोर्ड की बैठक में उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया गया। उज्जैन में आटो चालक ने इस 15 वर्षीय किशोरी के साथ दुष्कर्म किया था।



डाक्टरों और स्टाफ ने मनाया किशोरी का जन्मदिन

पीड़िता की देखभाल के लिए 20 डाक्टर सहित अन्य स्टाफ पूरे समय मौजूद रहा। किशोरी के कक्ष के बाहर पुलिस का पहरा रहा। डाक्टरों के अलावा किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। डाक्टरों और स्टाफ ने पांच अक्टूबर को अस्पताल में किशोरी का जन्मदिन भी मनाया था। केस इंचार्ज डॉ. निलेश दलाल ने बताया कि पीड़िता को मंगलवार दोपहर साढ़े तीन बजे डिस्चार्ज कर दिया है। अब वह बिल्कुल स्वस्थ है। ठीक से खाना भी खा रही है और बात भी कर रही है।


ये है पूरा मामला

उज्जैन में 15 साल की बालिका के साथ दुष्कर्म हुआ था। वह उज्जैन की गलियों में खून से लथपथ अर्धनग्न अवस्था में मदद की मांगती रही। कुछ लोगों ने उसे पैसे भी दिए। बाद में एक पंडितजी ने बच्ची को कपड़े दिए और पुलिस को सूचना दी थी। बाद में बालिका से पूछताछ के बाद रिक्शा चालक भरत सोनी को गिरफ्तार कर लिया गया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment