....

महानवमी पर मुख्यमंत्री आवास में हुआ कन्या पूजन, सीएम शिवराज सिंह ने लाड़ली बेटियों को खुद परोसकर खिलाया भोजन


 नवरात्रि के समापन अवसर नवमीं पर आज यानी सोमवार को राजधानी भोपाल स्थित सीएम हाउस में कन्या भोज का आयोजन किया गया. इस दौरान करीब 300 से अधिक कन्याओं को भोजन प्रसादी कराया गया. सीएम शिवराज सिंह चौहान सहित पत्नी साधना सिंह ने कन्याओं को भोजन प्रसादी परोसा और कन्याओं के भोजन करने के बाद उनके पैर पखारे. सीएम शिवराज सिंह के साढ़े 16 साल के कार्यकाल के दौरान पहली बार सीएम हाउस में चुनावी कन्याभोज जैसा नजारा देखने को मिला. इस दौरान भोपाल की सातों विधानसभाओं के बीजेपी प्रत्याशी मौजूद रहे.



बता दें सीएम शिवराज सिंह बीते साढ़े 16 साल के कार्यकाल के दौरान साल की दोनों ही नवरात्रि में कन्या भोज का आयोजन करते हैं. इस दौरान सीएम शिवराज सिंह और उनकी पत्नी साधना सिंह द्वारा कन्याओं का तिलक कर हाथों से पांव पखारे जाते हैं. इसी कड़ी में आज भी सीएम हाऊस में कन्या भोज का आयोजन किया गया.


हालांकि सीएम शिवराज सिंह के कार्यकाल के दौरान पहली बार सीएम हाउस में कन्याभोज के दौरानी चुनावी नजारा नजर आया. इस दौरान भोपाल की सातों विधानसभा, जिनमें भोपाल उत्तर, भोपाल मध्य, भोपाल दक्षिण पश्चिम, नरेला, हुजूर और गोविंदपुरा सीट के प्रत्याशी कन्या पूजन में शामिल रहे. भोपाल की नारेला विधानसभा से विश्वास कैलाश सारंग, हुजूर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रामेश्वर शर्मा, गोविंदपुरा सीट से कृष्णा गौर, उत्तर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी आलोक शर्मा, ध्रूव नारायण शर्मा उपस्थित रहे.


अन्य स्थानों पर भी जारी है कन्या पूजन

चुनावी समर में नवरात्रि के अंतिम दिन नवमीं में अन्य जनप्रतिनिधियों के घर भी कन्या भोज का आयोजन किया गया. इसके अतिरिक्त देवी मंदिरों और पंडालों में विराजित देवी की प्रतिमा के सामने भी भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. आयोजित भंडारे के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर प्रसादी ग्रहण कर रहे हैं.


सीएम ने गाया गाना, साधना सिंह ने किया गरबा

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गाना भी गाया. सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गाना गाया कि तुने मुझे बुलाया शेरावालिए, मैं आया, मैं आया ज्योता वालिए.  इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान के साथ मंच पर साधना सिंह भी मौजूद रहीं. सीएम हाउस पर आयोजित कन्या भोज के दौरान गरबा नृत्य का भी आयोजन किया गया. इस दौरान गायकों ने एक से बढ़कर एक गरबा नृत्य की प्रस्तुति दी, जिन पर कन्याओं ने जमकर गरबा खेला. कन्याओं का गरबा देख सीएम शिवराज सिंह चौहान की पत्नी साधना सिंह भी अपने आपको नहीं रोक सकीं ओर वे विधायक और भोपाल की गोविंदपुरा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाई गईं कृष्णा गौर के साथ गरबा नृत्य करने लगीं.   

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment