....

प्रधानमंत्री ने पिछले 60 वर्षों में एशियाई खेलों में भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की सराहना की



दिल्ली 08 अक्टूबर| प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने रविवार को पिछले 60 वर्षों में एशियाई खेलों में 107 पदकों के साथ भारत के अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, खिलाड़ियों के अटूट दृढ़ संकल्प, निरंतर भावना और कड़ी मेहनत की सराहना की। प्रधानमंत्री ने आज सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट किया,“एशियाई खेलों में भारत के लिए बहुत बड़ी और ऐतिहासिक उपलब्धि! समस्‍त देश इस बात से बेहद प्रसन्‍न है कि हमारे असाधारण एथलीटों ने अब तक के सर्वाधिक 107 पदक जीते हैं, जो पिछले 60 वर्षों में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। हमारे खिलाड़ियों के अटूट संकल्प, अथक उत्साह और कड़ी मेहनत ने देश को गौरवान्वित किया है। उनकी जीत ने हमें स्‍मरण रखने के क्षण प्रदान किए हैं, हम सभी को प्रेरित किया है और उत्कृष्टता के प्रति हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है।”


 उल्लेखनीय है कि भारत ने 19वें एशियाई खेलों में 28 स्वर्ण, 38 रजत और 41 कांस्य समेत कुल 107 पदक जीते है जोकि भारत का इन खेलों में अब तक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।


 

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment