....

कमलनाथ पर भड़के सीएम शिवराज सिंह , कहा- "MP में कांग्रेस k हो गई है......"


 मध्य प्रदेश के CM शिवराज सिंह ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कमलनाथ पर आरोपों की झड़ी लगा दी. सीएम शिवराज सिंह  ने कहा, "हम सिर्फ वादे नहीं कर रहे, काम कर रहे हैं. कांग्रेस ने तो मोहब्बत नहीं झूठ की दुकान खोल रखी है. रोज झूठ परोसो. मैं उनसे पूछता हूं वे 'महा झूठ पत्र' तो ले आए पर पहले वचनपत्र का क्या हुआ? अगर किसानों का ही देख लें तो कांग्रेस ने कहा था कि किसानों का कर्जा माफ करेंगे सबका कर्ज माफ नहीं किया. कांग्रेस ने कहा था फसलों पर समर्थन मूल्य देंगे बोनस देंगे. एक पैसा बोनस देने का काम नहीं किया है. कहा था कि फसल बीमा योजना का लाभ देंगे. प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जो दिल्ली से आना था उसकी सूची तक किसानों के नामों की सूची तक पीएम नरेंद्र मोदी को नहीं दी.' 



सीएम शिवराज सिंह  ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने लाखों किसानों को सम्मान निधि से वंचित करने का महापाप किया. ये महाझूठ पत्र निकाल रहे हैं जनता इन पर भरोसा नहीं करेगी. उन्होंने पूछा कि मध्य प्रदेश में कौन सी कांग्रेस है. यह सोनिया गांधी की कांग्रेस है या खरगे की है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस k हो गई है. 

सीएम शिवराज ने कहा ''यहां कांग्रेस K हो गई है. कमलनाथ की कांग्रेस. वे ही सर्वे करा रहे हैं, वे ही टिकट बांट रहे हैं, टिकट में गड़बड़ हो तो कहते हैं दिग्विजय सिंह के कपड़े फाड़ो... कमलनाथ ने तो INDIA गठबंधन का भी सत्यानाश कर दिया. कमलनाथ जी की कांग्रेस.कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं, पुतले जला रहे हैं.''

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment