....

ND vs NEP Asia Cup-2023: भारत ने नेपाल को हराया, सुपर-फोर में मारी एंट्री


 पल्लेकेले: भारत ने श्रीलंका में खेले जा रहे एशिया कप 2023 के अपने दूसरे मैच में नेपाल को एकतरफा अंदाज में हराते हुए सुपर-फोर में एंट्री मारी। बारिश के कारण मैच बीच-बीच में कई बार रोकना पड़ा। 

पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला करने वाले कप्तान रोहित शर्मा ने इस बार पहले गेंदबाजी चुनी। 

मगर भारत के खिलाफ पहली बार कोई इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी नेपाली टीम ने 48.2 ओवर में 230 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाकर वर्ल्ड क्रिकेट का दिल जीत लिया। 231 रन के लक्ष्य के जवाब में भारत जब 2.1 ओवर में बिना किसी नुकसान के 17 रन बना चुका था, तब बारिश के चलते खेल रोकना पड़ा। 

डकवर्थ-लुईस के आधार पर भारत को 23 ओवर में 145 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे रोहित शर्मा (74) और कप्तान शुभमन गिल (67) ने बिना कोई विकेट खोए 17 गेंद पहले हासिल कर लिया।

ग्रुप ए में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ भारत 1.028 नेट रन रेट लेकर दूसरी पोजिशन पर रहा, इस तरह अब टूर्नामेंट में दूसरी बार भारत-पाकिस्तान की टक्कर होगी। यह मुकाबला 10 सितंबर दिन रविवार को खेला जाएगा।

सलामी बल्लेबाज आसिफ शेख (97 गेंदों पर 58 रन), कुशल भुर्तेल (25 गेंदों पर 38 रन) और सोमपाल कामी (56 गेंदों पर 48 रन) ने भारतीय तेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। एक सेकंड के लिए भी कभी ऐसा नहीं लगा कि नेपाल के बल्लेबाज पहली बार भारत जैसी मजबूत टीम का सामना कर रहे हैं। 

नेपाल ने चढ़कर बल्लेबाजी की। अटैकिंग क्रिकेट खेली। भारतीय गेंदबाज आक्रमण करने जा रहे थे तो उन्हें काउंटर अटैक किया। शायद इस पलटवार के लिए टीम इंडिया तैयार नहीं थी इसलिए लगातार गलती होती गई।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment