....

MP की पहली Metro Train का ट्रायल रन इंदौर में शनिवार को

 Indore Metro Train: इंदौर : 29 सितम्बर |  इंदौर में शनिवार को मेट्रो ट्रेन के वायडक्ट से गांधीनगर स्टेशन होते हुए सुपर कारिडोर के स्टेशन नंबर 3 तक 5.9 किलोमीटर की दूरी तक चलाने के साक्षी 10 हजार से ज्यादा इंदौरवासी बनेंगे। श
निवार शाम 5 बजे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में गांधीनगर डिपो परिसर में मुख्य आयोजन होगा। 
ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे व उसमें बैठकर ट्रायल रन की निर्धारित दूरी तक सफर करेंगे।

 गांधीनगर डिपो में तैयार किए डोम में छह हजार आमजन के साथ ही अलग-अलग संगठन, व्यापारी व अन्य लोग शामिल होंगे। इसके लिए फूलों से आकर्षक सजावट भी गई है।इंदौरवासी शनिवार को भले ही मेट्रो को चलते हुए देखेंगे, लेकिन इसमें यात्रा वे जून 2024 तक ही शुरू कर पाएंगे। 

मेट्रो कोच के ट्रायल रन समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर से व उज्जैन महाकाल मंदिर तक भविष्य में बनाए जाने वाले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) की भी घोषणा करेंगे। मुख्यमंत्री कार्यक्रम में मेट्रो के अधिकारियों को सम्मानित भी करेंगे।

 कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह भी शामिल होंगे। यह देश की आधुनिकतम व अत्यंत सुरक्षित तकनीक के मेट्रो कोच हैं। यह ड्राइवरलेस ट्रेन होगी। इसके कोच 300 यात्रियों की क्षमता के हैं, जिसमें 50 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था है। इंदौर में फिलहाल तीन कोच की मेट्रो ट्रेन चलेगी और भविष्य में इसकी क्षमता बढ़ाई जाएगी।

ट्रायल रन के रूट पर बने पांच मेट्रो स्टेशन व वायडक्ट पर तैयारी पूर्ण होने के बाद शुक्रवार सुबह 8 बजे से शाम तक मेट्रो कोच को करीब आठ बार वायडक्ट से स्टेशन पर लाया गया। शनिवार को ट्रायल रन के दौरान मेट्रो कोच 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से वायडक्ट पर चलाए जाएंगे।

 उल्लेखनीय है कि मेट्रो कोच 80 किलोमीटर प्रतिघंटा गति से चलाने के लिए डिजाइन किया गया है, लेकिन नियमित यात्रा शुरू होने पर यह 60 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से चलेंगे।डिपो परिसर में छह हजार लोग मेट्रो ट्रायल रन के मुख्य आयोजन में होंगे शामिलट्रायल रन के लिए मेट्रो के डिपो परिसर में डोम तैयार किया जा चुका है और इसमें छह हजार लोगों के बैठने का इंतजाम किया गया। 

300 बसों के माध्मय से आने वाले लोगों को इस आयोजन में शामिल होने का मौका मिलेगा। इसके अलावा गांधीनगर स्टेशन व सुपर कारिडोर स्टेशन नंबर 3 पर भी बनने वाले मंच पर कई लोग खड़े होकर मेट्रो को वायडक्ट पर चलते हुए देख सकेंगे। गांधीनगर चौराहे के पास खाली मैदान में बसों की पार्किंग का प्रबंध किया गया है। शुक्रवार को एमडी मनीष सिंह ने भी ट्रायल रन की तैयारी का निरीक्षण किया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment