....

CM शिवराज सिंह ने कहा - सनातन का जो विरोध कर रहे, उनका राजनीतिक अंत तय

 


भोपाल : 7 सितम्बर |  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देते हुए सनातन को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने गीता के श्लोक के माध्यम से सनातन को समझाया और कहा कि कन्हैया आते हैं आते रहे हैं, वे थे, हैं और रहेंगे। सनातन है, न उनका आदि है और न अंत। 

जो सनातन का विरोध कर रहे हैं, उनका राजनीतिक अंत जरूर होगा।मुख्यमंत्री ने कांग्रेस द्वारा निकाली जा रही जन आक्रोश यात्रा को लेकर कहा कि भाजपा को जनता का प्यार, आशीर्वाद और समर्थन मिल रहा है। जिनको प्यार मिलेगा वह आशीर्वाद मांगेंगे और जिनको आक्रोश मिलेगा वह आक्रोश यात्रा निकालेंगे। 

उन्होंने प्रदेश वासियों को कृष्ण जन्माष्टमी की शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता में आक्रोश है, क्योंकि कांग्रेस ने न कोई वादे और न वचन पूरा किए।

सीएम ने कहा 15 माह की सरकार में कांग्रेस ने मध्य प्रदेश को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया था। जन धन वो खा गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जल जीवन मिशन जैसी योजना शुरू नहीं की। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में नाम नहीं भेजे थे, किसानों के साथ धोखा किया। 

पीएम आवास वापस लौटा दिए थे, संबल योजना उन्होंने बंद कर दी थी। कांग्रेस ने बहनों को भी छला, चार हजार रुपये बेटा या बेटी के जन्म के पहले और 12 हजार रुपये जन्म के बाद मिलता था वह देना बंद कर दिए। बेटियों की शादी करवाने के बाद जो राशि दी जाती थी वह नहीं दी। 

मेरे भांजे -भांजियों के लैपटाप छीन लिए, साइकिल देना बंद कर दी। मुख्यमंत्री मेधावी विद्यार्थी योजना ठंडे बस्ते में डाल दी। बुजुर्गों को तीर्थ दर्शन यात्रा करवाना बंद कर दिया था।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment