....

Hyundai Exter माइक्रो SUV भारतीय बाजार में उतरा, खरीदने से पहले जान लीजिए वेटिंग पीरियड…



दक्षिण कोरियाई ऑटो मेकर कंपनी हुंडई मोटर्स ने हाल ही में अपनी Exter माइक्रो एसयूवी को भारतीय बाजार में उतारा है। एक्सटर का सीधा मुकाबला टाटा पंच से है। भारतीय ग्राहकों के बीच एक्सटर के लिए अच्छा रिस्पांस मिल रहा है, जिसका अंदाजा कंपनी को मिली 50,000 से ज्यादा बुकिंग से लगाया जा सकता है। यहां पर सबसे दिलचस्प यह है कि सनरूफ से लैस टॉप तीन वेरिएंट की कुल बुकिंग में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इसके बाद एएमटी और CNG वेरिएंट को पसंद किया जा रहा है।


कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ह्यूंदै एक्सटर में कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स को भी दिया जाएगा। इसमें आपको वॉयस इनेबल्ड स्मार्ट इलेक्ट्रिक सनरुफ, डैशकैम के साथ ड्यूल कैमरा, इनबिल्ट डैशकैम भी होगा। जिसमें 5.84 सेमी की स्क्रीन भी मिलेगी। इसमें स्मार्टफोन एप बेस्ड कनेक्टिविटी होगी और मल्टीपल रिकॉर्डिंग मोड्स भी मिलेंगे।


एसयूवी में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा। हुंडई एक्सटर का लुक, हाई सीटिंग और लंबी विंडोज़ के कारण एक अच्छा ड्राइविंग मिलता है डैशकैम और सनरूफ के अलावा भी एक से बढ़कर एक फीचर्स दिए गए हैं इसमें एएमटी गियरबॉक्स के साथ काफी मिलता है स्मूद ड्राइविंग एक्सपीरियंस इसी के इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड दिए गए हैं


पावरट्रेन

Hyundai Exter में 1.2-लीटर, नैचुरली एस्पिरेटेड, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलता है. वहीं सीएनजी मोड में यह इंजन 69hp की पावर और 95.2Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें केवल मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प मिलता है.


करना होगा लंबा इंतेजार

अगर आप इस कार को खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको बता दें, इस कार का वेटिंग पीरियड वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग है. इस कार में आपको नौ कलर ऑप्शन मिलता है. वेटिंग पीरियड 50 हफ्तों से अधिक का चला गया है. वेटिंग पीरियड एंट्री-लेवल EX और EX(O) वेरीएंट्स के लिए है, वहीं टॉप-स्पेक SX(O) एएमटी और SX(O) कनेक्ट एएमटी पर 22 हफ्तों तक का है. आपको बता दें, ये वेटिंग पीरियड वेरिएंट के हिसाब से अलग -अलग है. एक बार आप नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पता कर सकते हैं|

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment