....

अमरवाड़ा में क्लीनिक में दिनदहाड़े फायरिंग, डाक्टर दंपती की मौत



छिंदवाड़ा। छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में युवक ने डाक्टर और उनकी पत्नी को गोली मार दी। गोली मारकर सुसाइड का प्रयास भी किया। घटना शनिवार दोपहर 2.15 बजे की बताई जा रही है। बीएचएमएस डाक्टर महेश डेहरिया (55), पत्नी वंदना (50) के साथ अमरवाड़ा के खमरा रोड इलाके में रहते थे। उन्हें जिला अस्पताल छिंदवाड़ा रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। आरोपित सोनू मालवीय उर्फ प्रिंस (25) भी घायल है। खमरा रोड स्थित डेहरिया क्लीनिक में शनिवार की आरोपित ने पांच गोलियां चलाईं।


आरोपित सोनू उर्फ़ प्रिन्स निवासी सोनपुर मल्टी छिंदवाड़ा का रहने वाला

मिली जानकारी के अनुसार डाक्टर की क्लिनिक में एक युवक ने अचानक घुसकर फायर किया, जिससे डाक्टर एमके डेहरिया सहित उनकी पत्नी को भी गोली लगी। हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक चिकित्सालय से जिला चिकित्सालय रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा दंपती को मृत घोषित किया गया है। इस घटना में आरोपित ने भी अपने आप को भी गोली मारी है। घायल अवस्था में प्राथमिक उपचार के बाद आरोपित को भी जिला चिकित्सालय रेफर किया गया आरोपित की पहचान सोनू उर्फ़ प्रिन्स पिता राजेंद्र निवासी सोनपुर मल्टी छिंदवाड़ा के रूप में की गई है। घटना का कारण अज्ञात है पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment