....

'बिग बॉस 17' में शामिल होने जा रहा है ये फेमस यूट्यूबर

 टेलीविजन का पॉपुलर शो बिग बाॅस हर बार दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करता है। इस कारण इस शो को अच्छी खासी टीआरपी मिलती है। अब बिग बॉस का 17 वां सीजन जल्द ही आने वाला है। इसे लेकर दर्शक काफी एक्साइटडेट हैं। कुछ समय पहले ही बिग बॉस 17 का प्रोमो जारी किया गया था। इस प्रोमो में सलमान खान इस बात की जानकारी देते हुए नजर आ रहे थे कि नए सीजन में कंटेस्टेंट्स को दिल, दिमाग और दम तीनों से काम लेना पड़ेगा। वहीं, अब शो में शामिल होने वाले कंटेस्टेंट्स को लेकर लगातार अपडेट्स आ रही हैं। बताया जा रहा है कि इस बार शो में यूट्यूबर्स को जरूर शामिल किया जाएगा।

ये फेमस यूट्यूबर होगा शामिल

बता दें कि बिग बाॅस ओटीटी 2 में एल्विश यादव, अभिषेक मल्हान और मनीषा रानी जैसे इन्फ्लुएंसर्स शामिल हुए थे, जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया था। इस कारण शो को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। ऐसे में अब बिग बॉस मेकर्स ने फैसला किया है कि बिग बॉस 17 में भी एक फेमस सोशल मीडिया स्टार को शामिल किया जाएगा। एक फैन पेज के अनुसार, बिग बॉस 17 में यूट्यूबर अरमान मलिक शामिल हो सकते हैं। फिलहाल इस बात का कंफर्म होना अभी बाकी है। अगर यह फाइनल हुआ, तो अरमान मलिक सलमान खान के शो में दिखाई दे सकते हैं।

पर्सनल लाइफ को लेकर बटोरते हैं सुर्खियां

हालांकि, अभी इसे लेकर शो मेकर्स की ओर से कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि अरमान मलिक एक फेमस यूट्यूबर हैं। उनकी दो पत्नियां पायल मलिक और कृतिका मलिक हैं। कुछ महीनों पहले ही अरमान की पहली पत्नी पायल ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है। दोनों का पहले से एक बेटा चिरायु मलिक भी है। अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका भी हाल ही में एक बेटे की मां बनी हैं। कुछ दिनों पहले ही यह खबर आई थी कि अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका एक बार फिर मां बनने वाली हैं। अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अरमान काफी पॉपुलर हैं।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment