चेन्नई : तमिलनाडु की डीएमके सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udhayanidhi Stalin) ने शनिवार को सनातन धर्म को लेकर विवादित टिप्पणी की। उदयनिधि स्टालिन के इस विवादित बयान के बाद सियासत गर्माने के आसार नजर आ रहे हैं।
दरअसल, उदयनिधि स्टालिन ने सनातन धर्म की डेंगू, मलेरिया और कोरोना से तुलना की। बेटे उदयनिधि ने कहा कि सनातन धर्म डेंगू, मलेरिया और कोरोना की तरह है। जिसका महज विरोध नहीं किया जा सकता बल्कि इसे खत्म किया जाना चाहिए।
उदयनिधि स्टालिन ने सनातन उन्मूलन कार्यक्रम में यह तमाम टिप्पणिया की। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, उदयनिधि स्टालिन ने कार्यक्रम में बोलने के लिए आयोजकों को धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि सम्मेलन का नाम 'सनातन विरोधी सम्मेलन' के बजाय 'सनातन उन्मूलन सम्मेलन' रखा गया, इसकी मैं सराहना करता हूं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ चीजों का विरोध नहीं किया जा सकता है बल्कि उसे खत्म कर देना चाहिए। हम डेंगू, मच्छर, मलेरिया और कोरोना का विरोध नहीं कर सकते, हमें इसे खत्म करना है।
इसी प्रकार सनातन का विरोध कर उसे खत्म करना चाहिए। इसी बीच उन्होंने सनातन का अर्थ बताया। उन्होंने कहा कि सनातन नाम संस्कृत से है, यह सामाजिक न्याय और समानता के खिलाफ है।
0 comments:
Post a Comment