....

बुध और शनि के बीच बन रहा है समसप्तक योग, कई राशियों के लिए आर्थिक लाभ के योग

 


Budh-Shani Yog 2023: वैदिक ज्योतिष में ग्रहों के गोचर के साथ-साथ उनकी दृष्टियों का भी विशेष महत्व है। अगर शुभ या मित्र ग्रहों की सीधी दृष्टि पड़ जाए, तो ग्रहों के शुभ फल में वृद्धि होती है। बुध और शनि आपस में मित्र ग्रह हैं और 18 सितंबर से ये दोनों आमने-सामने यानी समसप्तक योग बनाएंगे। इस दौरान बुध सिंह राशि में होंगे और शनि कुंभ राशि में। 

आमने-सामने होने की वजह से ना सिर्फ शनि के शुभ प्रभावों में वृद्धि होगी, बल्कि बुध के फल देने की क्षमता भी बढ़ जाएगी। वैसे बता दें कि बुध सिंह राशि में पहले से ही हैं, लेकिन 17 सितंबर तक सिंह राशि में सूर्य की मौजूदगी की वजह से शुभ फल देने में असमर्थ थे। 

सूर्य के कन्या राशि में गोचर करते ही बुध अपना पूर्ण फल देने में समर्थ होंगे। आइये जानते हैं इससे किन राशियों के लिए आर्थिक लाभ और उन्नति के योग बन रहे हैं।

मेष राशि

इस राशि में पांचवें स्थान पर होंगे और शनि एकादश स्थान पर। यानी आपके दशमेश पर पंचमेश की दृष्टि पड़ेगी। केन्द्र-त्रिकोण का ये संबंध आपके लिए राजयोग बना रहा है। नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस अवधि में आपकी तमाम इच्छाएं पूरी हो सकती हैं। कारोबार में मुनाफा मिलने के योग हैं। शेयर बाजार, सट्टा, निवेश आदि में जबरदस्त लाभ मिलने के योग हैं। 


सिंह राशि

इस राशि के पहले भाव में बुध होंगे और सातवें भाव में  इस दौरान शनि के प्रभाव से आप सोच-समझकर फैसले लेंगे और व्यापार या साझेदारी में इसका लाभ उठाएंगे। आपकी व्यापारिक सूझ-बूझ से कारोबार में बहुत लाभ होगा। पत्नी के साथ तनाव या विवाद कम करने के लिए आप ज्यादा समझदारी से काम लेंगे। इस भाव में शनि के होने से नौकरी और व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं। लेकिन सेहत को लेकर सावधान रहना होगा।


कुंभ राशि

इस राशि के जातकों के लिए बुध सप्तम भाव में होंगे। यानी इस अवधि में आपको पत्नी की सलाह माननी चाहिए। साझेदारी के कारोबार में अगर पार्टनर कोई सलाह दे, तो उस पर भी गंभीरता से विचार करें। ये कारोबार के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस अवधि में पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा और नौकरी-व्यवसाय में तरक्की के योग बन रहे हैं। इस दौरान आप कोई नया कारोबार शुरु कर सकते हैं। इस अवधि में विदेश यात्रा के योग भी बनेंगे और करियर में नई ऊंचाई मिलेगी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment