....

अंडमान सागर में 4.4 तीव्रता का भूकंप, 93 किमी गहराई पर था केंद्र



अंडमान सागर में मंगलवार तड़के भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी) ने जानकारी दी है कि अंडमान सागर में भूकंप सुबह करीब 3.29 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.4 मापी गई और इस भूकंप की गहराई 93 किमी थी।


गौरतलब है कि इससे पहले मणिपुर के उखरूल में सोमवार देर रात भूकंप की झटके आए थे और इसकी तीव्रता 5.1 मापी गई थी। मणिपुर में आए भूकंप का केंद्र 20 किमी की गहराई पर था।


इंडोनेशिया में भी आया था 6.0 तीव्रता का भूकंप

वहीं इंडोनेशिया में भी इससे पहले तेज भूकंप का झटका महसूस किया गया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई। भूकंप की गहराई 150 किमी थी। बंगाल की खाड़ी में भी भूकंप के झटके के कारण लोगों में दहशत है। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.4 मापी गई थी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment