....

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाम 6.30 बजे बुलाई कैबिनेट की बैठक



 दिल्ली। संसद का विशेष सत्र शुरू हो गया, इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज शाम 6.30 बजे कैबिनेट की बैठक बुलाई है। इस बैठक में विशेष सत्र में पेश होने वाले मुख्य बिलों पर भी चर्चा हो सकती है। कल मंगलवार को दूसरे दिन सुबह सभी सांसदों का ग्रुप फोटो लिया जाएगा। इसके बाद नए भवन में लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो जाएगी।


संसद के विशेष सत्र में इन विधेयकों पर होगी चर्चा

संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि पांच दिन के संसद के विशेष सत्र में आठ विधेयकों पर चर्चा की जाएगी। इनमें अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, प्रेस और प्रिडिकल रजिस्ट्रेशन विधेयक, डाकघर विधेयक, मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण पर एक विधेयक और एससी/एसटी आदेश से संबंधित तीन बिलों पर चर्चा होगी।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment