नई दिल्ली। बॉलीवुड फिल्म 'जवान' अपने शानदार ट्रेलर को लेकर हर तरफ लगातार सुर्खियां बटोर रही है। शाहरुख खान स्टारर मूवी जवान के ट्रेलर में भरपूर एक्शन देखने को मिलेगा। गुरुवार को मेकर्स ने जवान का ट्रेलर रिलीज किया। रिलीज होते ही 'जवान' (Jawan) का ट्रेलर यूट्यूब पर धूम मचा रहा है। ट्रेलर ने 24 घंटे में यूट्यूब पर कई मिलियन व्यूज हासिल कर लिए हैं।
31 अगस्त को यूट्यूब पर अलग-अलग भाषाओं में फिल्म के ट्रेलर को रिलीज किया गया है। रिलीज होते ही शाहरुख खान की 'जवान' के इस ट्रेलर (Jawan Trailer) ने धूम मचा दी है। दर्शकों की ओर से जवान के ट्रेलर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है जिसके चलते 24 घंटे बाद खबर लिखे जाने तक 'जवान' के ट्रेलर ने सभी भाषाओं में 39 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं,
जवान ने अब तक हिंदी में 30.1, तमिल में 5.1 और तेलुगू भाषा में 3.8 मिलियन व्यूज शामिल हैं। इसके अलावा शाह रुख खान के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीस ने ट्विटर पर ये जानकारी दी है कि सोशल मीडिया के सभी अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर जवान का ये ट्रेलर 102 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर चुका है। इससे पहले डायरेक्टर एटली की जवान के टीजर को भी खूब व्यूज मिले थे। 'जवान' के टीजर को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कुल 112 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
0 comments:
Post a Comment