मुंबई : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मुंबई में अभिनेता अमिताभ बच्चन के घर पहुंची और उन्हें राखी बांधी। इस दौरान उन्होंने जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, आराध्या बच्चन, श्वेता नंदा और नव्या नवेली नंदा से भी मिलीं।
इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि 'मैं आज खुश हूं, मैं भारत के 'भारत रत्न' अमिताभ बच्चन से मिलीं और उन्हें राखी भी बांधी। मुझे यह परिवार बहुत पसंद है।
उन्होंने कहा कि ये भारत में नंबर 1 परिवार हैं। मैंने उन्हें दुर्गा पूजा और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भाग लेने के लिए भी आमंत्रित किया है।
ममता बनर्जी जब अमिताभ बच्चन के मुंबई स्थित घर पर पहुंची तो उनका स्वागत करने के लिए पूरा बच्चन परिवार मौजूद था। जया बच्चन ने उन्हें गले लगाया।
इस दौरान की पोती आराध्या ने भी उनका स्वागत किया।तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की गुरुवार को होने जा रही बैठक में हिस्सा लेने मुंबई पहुंची हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा एलपीजी सिलिंडर की कीमत घटाए जाने पर कह कि वे चुनाव के दौरान कीमत कम कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment