भोपाल : 18 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक बार फिर विदेश दौरे पर निकलने वाले हैं। इनका कार्यक्रम जारी कर दिया है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स समिट (BRICS) में शामिल होने के लिए 22 से 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में रहेंगे।
ब्रिक्स समिट में भाग लेने के बाद पीएम मोदी 25 अगस्त को ग्रीस के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे। ग्रीस के प्रधानमंत्री किरियोकोस मित्सोटाकिस (Kyriakos Mitsotakis) के विशेष निमंत्रण पर पीएम मोदी ने यहां का दौरा करने का फैसला किया है। बता दें कि पिछले 40 सालों में ग्रीस की यात्रा करनेवाले वे पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे।
ये इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (xi jinping) भी इसमें शामिल होंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामाफोसा के निमंत्रण पर शी जिनपिंग भी समिट में शामिल होनेवाले हैं।
इस बैठक में रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन के भी शामिल होने की संभावना है, लेकिन अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है।शुरुआत में ब्राजील, रूस, भारत और चीन ने नेताओं ने जुलाई 2006 में G8 आउटरीच शिखर सम्मेलन के दौरान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में मुलाकात की और फिर सितंबर 2006 में इसे औपचारिक रूप (BRIC) दिया गया।
बाद में इसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल हुआ और इसका BRICS नाम हुआ। ब्रिक्स का उद्देश्य शामिल देशों में वैश्विक, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक राजनीतिक क्षेत्रों में संवाद बढ़ाना है। इसका दूसरा उद्देश्य व्यापार, कृषि, बुनियादी ढांचे सहित कई क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाना है।
0 comments:
Post a Comment