....

CM शिवराज सिंह ने कहा -अपराधियों को कोर्ट सजा देती है और ब्याज में मैं बुलडोजर चलवा देता हूं

 


भोपाल : 10 अगस्त | मध्य प्रदेश में अपराधियों को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कड़े लहजे में चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर अपराधियों की अब खैर नहीं है, जो भी व्यक्ति अपराध करता है, कोर्ट उसे सजा तो देती ही है।

 साथ ही साथ मामा ब्याज भी देता है, बुलडोजर चलवा देता है। यह बातें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को अनूपपुर में आयोजित 'महिला सम्मेलन' के दौरान कही।

सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर में जनदर्शन यात्रा भी की। विकास पर्व के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अनूपपुर जिले को हजारों करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी दी। कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई की नई 660 मेगावाट पॉवर यूनिट की आधारशिला भी रखी। इसकी अनुमानित लागत लागत 5600 करोड़ रुपए है। मुख्यमंत्री ने करीब 300 करोड रुपए से ज्यादा के विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। सीएम ने 5.50 करोड़ रुपये की लागत से तिपान नदी पर बने उच्चस्तरीय पुल का लोकार्पण भी किया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment