भोपाल: 15 अगस्त | मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया, उन्होने कहा कि जब नाश मनुष्य पर छाता है, पहले विवेक मर जाता है, यह कांग्रेस है जिसके नेता कह रहे है कि जनता राक्षस है, क्या भारतीय जनता पार्टी को वोट डालने वाले करोडों करोड़ों लोग राक्षस है।
सोनिया जी, राहुल जी आप क्या मानते है आप क्या सारी जनता को राक्षस मानते है। भारतीय जनता पार्टी हम लोग जनता को भगवान मानते है, मैं भी हमेशा कहता हूं मप्र मेरा मंदिर है उसमें रहने वाली जनता ही हमारी भगवान है और जनता के पुजारी हम है, आप राक्षस भी कह रहे और श्राप भी दे रहे है। यह आपके मोहब्बत की दुकान है।
0 comments:
Post a Comment