....

CM शिवराज सिंह सोमवार को नवनियुक्त 5580 शिक्षकों को सौपेंगे नियुक्ति पत्र

 

* सुधांशु सिंह  
भोपाल : 20 अगस्त | राजधानी के भेल क्षेत्र स्थित सीएम राइज स्कूल शासकीय महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को नवनियुक्त शिक्षकों का प्रशिक्षण-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। इसमें सत्र 2023-24 में नवनियुक्त 5580 शिक्षकों को  सौपेंगे।

 साथ ही उन्हें अध्यापन में उत्कृष्टता एवं शिक्षा में नवीन आयाम स्थापित करने के लिए प्रेरित भी करेंगे। कार्यक्रम में जनजातीय कार्य विभाग की मंत्री मीना सिंह एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार उपस्थित रहेंगे।

परमार ने बताया कि तीन वर्षों में स्कूल शिक्षा एवं जनजातीय कार्य विभाग में प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षकों के 49 हजार 48 पदों पर नियुक्ति आदेश जारी किए जा चुके हैं।

 सत्र 2021-22 में स्कूल शिक्षा में 14 हजार 644 एवं जनजातीय कार्य विभाग में छह हजार 335 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 20 हजार 979 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है।सत्र 2022-23 में स्कूल शिक्षा में 11 हजार 903 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 10 हजार 586 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल 22 हजार 489  की नियुक्ति की गई है।

 इसी तरह सत्र 2023-24 में स्कूल शिक्षा में पांच हजार 498 एवं जनजातीय कार्य विभाग में 82 शिक्षकों को नियुक्ति देकर कुल पांच हजार 580 शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। वर्तमान सत्र 2023-24 में प्राथमिक शिक्षकों के पद पर स्कूल शिक्षा विभाग में 15 हजार 206 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया जारी है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment