....

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने कमल नाथ पर लगाए बड़े आरोप, पूछे तीखे सवाल



भोपाल: 19 अगस्त | मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोपों का दौर शुरू हो गया है। हाल में भाजपा के दिल्ली प्रदेश उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो जारी कर एमपी के पूर्व सीएम और काग्रेस नेता कमल नाथ पर निशाना साधा है। 10 मिनट 59 सेकेंड का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इसे मध्य प्रदेश भाजपा के विधायक और जनप्रतिनिधि भी अपने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर कर रही हैं।


सीआइए को लीक की देश के परमाणु कार्यक्रम की जानकारी

वीडियो में कपिल मिश्रा ने कमल नाथ पर बड़े आरोप लगाते हुए कई सवाल किए हैं। इसमें देश की सुरक्षा और सहित कई सवाल पूछे गए हैं। कमल नाथ की चक्की नाम से जारी इस वीडियो में देश के परमाणु प्रोग्राम की जानकारी लीक करने का आरोप लगाया गया है। कांग्रेस और कमल नाथ को कटघरे में लेते हुए पूछा गया है कि किसने अमेरिकी एजेंसी सीआइए को लीक की देश परमाणु कार्यक्रम की जानकारी? किसने की भिंडरावाले को फंडिंग की थी? सिख नरसंहार का आरोपी कौन है? अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में किसके रिश्तेदारों का नाम आए? कौन है मध्य प्रदेश और देश का गुनहगार ऐसे तीखे और बड़े सवालों ने कांग्रेस नेता कमल नाथ को कटघरे में खड़ा कर दिया है।


कमल नाथ को बताया खालिस्तानी आतंकवाद समर्थक

वीडियो में कपिल मिश्रा ने कहा है कि एक व्यक्ति जो देश परमाणु कार्यक्रमों को लीक करने का आरोपित हो, एक व्यक्ति जो खालिस्तानी आतंकवाद का समर्थक हो, एक व्यक्ति जो हजारों बेगुनाह सिखों के नरसंहार का दोषी हो। एक व्यक्ति जिसके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप हों, जिसका परिवार भारत के रक्षा सौदे में लिप्त रहा हो। क्या मध्य प्रदेश और यहां की जनता ऐसे व्यक्ति को राजनीति में, किसी भी रूप में स्वीकार करेगी?  उन्होंने वीडियो में कहा है कि मध्य प्रदेश की जनता को इन सभी सवालों के जवाब का इंतजार रहेगा।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment