मंदसौर/ पिपलियामंडी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मालवा क्षेत्र में विकास पर्व व किसान सम्मेलन के माध्यम से विधानसभा चुनाव अभियान की शुरुआत की है।
वे पिपलियामंडी में रोड शो व आमसभा के माध्यम से लोगों तक अपनी बात पहुंचाएंगे। मुख्य मंत्री अपरान्ह पिपलिया मंडी पहुंचे। वे यहां लगभग 13 अरब रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण करेंगे। इनमें मल्हारगढ़ सूक्ष्म दाब सिंचाई योजना का भूमिपूजन व गरोठ सिंचाई योजना का लोकार्पण भी शामिल हैं।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के किसान सम्मेलन को लेकर पिपलियामंडी-कनघट्टी मार्ग पर विशाल पंडाल लगाया गया है।
सभास्थल पर किसान सम्मेलन में 13 अरब 37 करोड़ 70 लाख के निर्माण कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन करेंगे। इनमें 876 करोड़ 62 लाख रुपये में बनने वाली मल्हारगढ़ में बनने वाली दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना के भूमिपूजन के लिए मल्हारगढ़ क्षेत्र के 62 गांवों के कलश सजाए गए है। इन पर पुष्प वर्षा कर भूमिपूजन करेंगे।
विकास पर्व के अवसर पर मंदसौर जिले में आयोजित 'जन दर्शन' #विकास_पर्व https://t.co/4YkkeOpeXM
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 2, 2023
876 करोड़ रुपये की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना मल्हारगढ़ तहसील के ग्राम अरनिया जटिया से प्रारंभ होगी। इससे 126 गांवों में हर खेत को सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। योजना में 46 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना निर्माण के पश्चात इस क्षेत्र के 126 गांव के 74 हजार 700 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
418 करोड़ की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह 418 करोड़ 23 लाख रुपये में बनी गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इस परियोजना से 62 गांवों की सिंचाई के लिए चंबल नदी का पानी मिलेगा। योजना में 21 हजार 400 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई होगी। परियोजना से इस क्षेत्र के 62 गांव के 16 हजार 860 हितग्राही लाभान्वित होंगे।
इनका भूमिपूजन, लोकार्पण होगा
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने आज मंदसौर जिले में विकास पर्व के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन में ₹418.23 करोड़ की लागत की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण एवं ₹876.62 करोड़ की लागत की मल्हारगढ़ दाब युक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर किसानों को सौगात… pic.twitter.com/nyg7pwH4yK
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 2, 2023
- 876.62 करोड़ रुपये की मल्हारगढ़ दाबयुक्त सूक्ष्म वृहद सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन।
- 418.23 करोड़ में बनी गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का लोकार्पण।
- 20.17 करोड़ रुपये में बने सेदरा करनाली तालाब का लोकार्पण
- 13.99 करोड़ रुपये में बने खेताखेड़ा तालाब का लोकार्पण
- 5.15 करोड़ रुपये में बने हरचंदी सालिड वियर का लोकार्पण।
- 3.53 करोड़ में बने शासकीय महाविद्यालय पिपलियामंडी के अतिरिक्त कक्षों का लोकार्पण करेंगे।
कुछ इस तरह रहेगी यातायात व्यवस्था
- जावरा तरफ से आने वाले ट्रक ट्रेलर जैसे व्यवसायिक भारी वाहन मंदसौर में बायपास से प्रतापगढ़, जीरन होते हुए महू-नीमच राजमार्ग पर हर्कियाखाल फंटे पर निकलेंगे।
- नीमच तरफ से आने वाले भारी वाहन महू-नीमच राजमार्ग पर हर्कियाखाल फंटे से जीरन, प्रतापगढ़ होते हुए मंदसौर बायपास पर आएंगे।
-रामपुरा, मनासा से पिपलियामंडी तरफ आने वाले वाहन नारायणगढ़ समिति चौराहा से बूढ़ा, टकरावद होते हुए संजीत रोड पर निकाले जाएंगे।
पिपलियामंडी में इस तरह रहेगी पार्किंग व्यवस्था
- मंदसौर की ओर से सभा स्थल पर आने वाली बसे पिपलियामंडी थाने के पास ग्राम सोंकड़ी होकर सभास्थल के पास पार्किंग स्थल पर जाएगी।
- नीमच तरफ से सभा स्थल पर आने वाली बसे श्री गोपाल इंजीनियरिंग के पास से दाये मोड के बाद सभा के लिए बनाए अस्थायी कच्चे मार्ग पर चलती हुई पावागढ़ माता मंदिर के पास खड़ी होगी।
- कार तथा अन्य चार पहिया वाहन पार्किंग सभास्थल के पास कनघट्टी रोड पर पार्किंग में खड़ी होगी।
- मोटरसाइकिल, दुपहिया वाहन पार्किंग सभास्थल के पास कनघट्टी रोड पर पार्किंग में खड़ी होगी।
0 comments:
Post a Comment