मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष द्वारा लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर बहस का बुधवार को दूसरा दिन है। आज भी दोनों पक्षों के नेता बारी-बारी से अपनी बात रखेंगे, लेकिन नजर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर रहेगी। शाह शाम 5 बजे बोलेंगे। वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आज सदन की कार्यवाही में शामिल होने पर सस्पेंस है। इससे पहले मंगलवार को भी कांग्रेस ने कहा था कि राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत करेंगे, लेकिन अंतिम समय में फैसला बदल दिया गया और गौरव गोगोई ने चर्चा की शुरुआत की थी। यहां पढ़िए दूसरे दिन की बहस की बड़ी बातें
सरकार को मिला BJD का साथ
इस बीच, नवीन पटनायक की पार्टी बीजू जनता दल ने विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया है। बीजू जनता दल (बीजद) के सांसद पिनाकी मिश्रा ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस का अविश्वास प्रस्ताव गलत है। मणिपुर की घटनाएं 'दिल दहला देने वाली' थीं, लेकिन उसके लिए अविश्वास प्रस्ताव की आवश्यकता नहीं थी। महिला सशक्तिकरण के लिए आगे बढ़ने का रास्ता महिला आरक्षण विधेयक है और अगर 17वीं लोकसभा ने इसे मंजूरी नहीं दी तो केंद्र की गलती होगी।
0 comments:
Post a Comment