भोपाल : 20 अगस्त | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विजन और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मिशन को लेकर मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार के 20 साल का रिपोर्ट कार्ड रविवार को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह भोपाल में जारी करेंगे। कुशाभाऊ ठाकरे हाल भोपाल में आयोजित कार्यक्रम में शाह द्वारा ‘गरीब कल्याण महाअभियान’ की भी शुरुआत की जाएगी।
शाह ग्वालियर से मध्य प्रदेश के मन में मोदी का उद्घोष करेंगे। शाह जनता के भाजपा पर 20 साल का विश्वास और विकास पर पत्रकारों से वार्ता भी करेंगे। वहीं ग्वालियर में प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में ‘एमपी के मन में मोदी’ अभियान के बैनर तले सदस्यता अभियान लांच करेंगे और 40 लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य देंगे।
प्रदेश भर के 1500 से अधिक पार्टी सदस्यों को संबोधित भी करेंगे। जहां कमल निशान, वहां गरीब कल्याण" मोदी के इस मंत्र के सहारे अमित शाह पार्टी कार्यकर्ताओं विजयश्री के लिए कार्य करने का रास्ता दिखाएंगे।
शाह की भोपाल और ग्वालियर में अगवानी के लिए मध्य प्रदेश के दो मंत्रियाें को मिनिस्टर इन वेटिंग बनाया गया है। भोपाल में राज्य के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा और ग्वालियर में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट शाह की अगवानी करेंगे।एक माह पहले से रिपोर्ट कार्ड तैयार करने में अधिकारी जुटे हुए थे।
वर्ष 2003 से लेकर 2018 और मार्च 2020 से लेकर अब तक प्रदेश में हुए कार्य का रिपोर्ट कार्ड जनता के सामने रखा जाएगा। इसमें 2003 तक रही कांग्रेस सरकार और उसके बाद भाजपा सरकार के कामकाज की तुलना भी रहेगी।
15 भागों में तैयार किए गए इस रिपोर्ट कार्ड में अग्रणी मध्य प्रदेश, गरीब कल्याण, महिला सम्मान, किसान कल्याण, सर्वजन कल्याण, स्वास्थ्य, सशक्त युवा, शिक्षा, उद्योग व अर्थव्यवस्था, आधारभूत संरचना, कानून व्यवस्था, कामकाजी व कर्मचारी वर्ग कल्याण, मध्य प्रदेश सरकार का जनभागीदारी माडल, संस्कृति व सुशासन के क्षेत्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का विवरण दिया जाएगा।
अमित शाह अटल बिहारी वाजपेयी सभागृह ग्वालियर में भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में शामिल होंगे। शाह दोपहर 2.40 बजे भोपाल एयरपोर्ट से ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। आप 3ः35 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे। शाह 3.55 बजे अटल बिहारी वाजपेयी सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय पहुचंकर वृहद पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति बैठक को संबोधित करेंगे।
5ः20 बजे पिंटो पार्क गायत्री नगर ग्वालियर में संपर्क अभियान में भाग लेंगे। शाम 5.50 बजे होटल आदित्याज में आयोजित बैठक में भाग लेंगे। शाह शाम 7.45 बजे ग्वालियर से दिल्ली प्रस्थान करेंगे।
0 comments:
Post a Comment