....

BJP ने 50 प्रतिशत कमीशन के मामले को लेकर प्रियंका और कमल नाथ के विरुद्ध की पुलिस में शिकायत

 


भोपाल : 13 अगस्त | मध्य प्रदेश में अधिकारियों द्वारा ठेकेदारों से 50 प्रतिशत कमीशन मांगने का पत्र बहुप्रसारित होने के बाद कांग्रेस और भाजपा द्वारा एक दूसरे की घेराबंदी जारी है। इस मामले में शुक्रवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई बड़े नेताओं ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला था।

 अब भाजपा नेताओं ने शनिवार को भोपाल में क्राइम ब्रांच में और इंदौर के संयोगितागंज थाने में शिकायत कर कहा है कि कांग्रेस नेता फर्जी पत्र प्रचारित कर भाजपा सरकार की छवि धूमिल करने की कोशिश कर रहे हैं। भाजपा नेताओं ने शिकायत में कहा कि कांग्रेस नेताओं षड्यंत्रपूर्वक किसी ठेकेदार, एसोसिएशन के नाम से फर्जी पत्र इंटरनेट मीडिया पर प्रचारित कर जनता को भ्रमित कर रहे हैं। 

बीजेपी  ने प्रियंका गांधी, कमलनाथ, जयराम रमेश, अरुण यादव आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में कहा है कि इंटरनेट मीडिया पर मध्य प्रदेश ठेकेदार संघ ने हाई कोर्ट के मुख्य न्यायधीश को पत्र लिखकर शिकायत की बात कही है।

पत्र में लिखा है कि प्रदेश में 50 प्रतिशत कमीशन देने पर ही भुगतान मिलता है। पत्र में शिकायतकर्ता का पता बसंत विहार कालोनी लश्कर ग्वालियर लिखा है। उस पते पर इस नाम का न कोई संघ है और न ही कोई व्यक्ति है। पता भी झूठा है। यह पत्र पूरी तरह निराधार और फर्जी है। 

प्रतिनिधिमंडल में पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रदेश कार्यालय प्रभारी भगवानदास सबनानी, मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा आदि शामिल थे। डीसीपी क्राइम ब्रांच श्रुति कृति सोमवंशी ने कहा कि भाजपा नेताओं से शिकायत मिली है, जिसकी जांच की जाएगी। 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने  शनिवार को एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा है कि जो गले तक भ्रष्टाचार में डूबे हों, उन पर भरोसा कौन करेगा।  खुद करप्शन नाथ हैं। छापा पड़ा तो 280 करोड़ रुपये कहां से निकले। मुख्यमंत्री ने यह बात कांग्रेस की 50 प्रतिशत कमीशन वाली सरकार का पोस्टर चस्पा करने के प्रयास के संबंध एजेंसी से कही।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment