आगर-मालवा: 2 अगस्त| मुख्यमंत्री शिवराज सिंह आज आगर-मालवा पहुंचे, यहां जनदर्शन यात्रा में जगह-जगह उनका स्वागत हुआ।
सीएम शिवराज सिंह ने आगर-मालवा जिले में 1200.70 करोड़ रुपये की कुण्डालिया दाब युक्त सिंचाई परियोजना चरण-1 का लोकार्पण और 418 करोड़ रुपये की गरोठ सूक्ष्म सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन समेत करोड़ों रुपये के विभिन्न विकासकार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर क्षेत्रवासियों को विभिन्न सौगातें दीं।
उज्जैन में महाकाल महाराज का दरबार है वहां "महाकाल लोक" बन गया है।
छावनी नाके से जनदर्शन यात्रा— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) August 2, 2023
आगर-मालवा में बाबा बैजनाथ जी का दरबार है यहां "बाबा बैजनाथ लोक" बन रहा है।
बोलिए बाबा बैजनाथ की जय...: CM#विकास_पर्व pic.twitter.com/vPA4e4lReh
सीएम शिवराज सिंह की जनदर्शन यात्रा झंडा चौक, आनंद टाकीज चौराहा, नाना बाजार गोपाल मंदिर, सरकारवाड़ा हाटपुरा, पुराना अस्पताल चौराहा होते हुए विजय स्तंभ पहुंची। लाड़ली बहना सम्मेलन पुलिस थाना ग्राउंड पर आयोजित किया गया।
आज आगर मालवा की सड़कों पर आप सबने फूलों की वर्षा कर मेरा स्वागत किया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 2, 2023
मैं आपको वचन देता हूँ कि मैं आपकी जिंदगी में कांटे नहीं रहने दूँगा। pic.twitter.com/ToqEWhQ7LP
0 comments:
Post a Comment