....

इंदौर में हादसा, सेल्फी लेने के चक्कर में छात्र 800 फीट गहरी खाई में गिरा


इंदौर,2  जुलाई/ इंदौर के ग्रामीण क्षेत्र में एक हादसा हो गया। दोस्तों के साथ घूमने गया एक छात्र गहरी खाई में गिर गया। पुलिस, ग्रामी‌ण और एनडीआरएफ की टीम ने रविवार सुबह शव को निकाल लिया। हादसा सेल्फी लेने के दौरान हुआ है।

एसआइ सत्येंद्र सिसोदिया के मुताबिक इलियास कालोनी (खजराना) निवासी मोइन उर्फ अनस पुत्र इकबाल खान दोस्तों के साथ मुहाड़ी फाल में घुमने गया था। सेल्फी लेने के दौरान अनस और उसका दोस्त इरफान झाड़ियों में गिर गए। इरफान तो झाड़ियों में उलझ गया और साथियों की मदद से बाहर आ गया। अनस ढुलकते हुए गहरी खाई में जा गिरा। रात को अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकना पड़ी। सुबह से टीम सर्चिंग में जुटी और करीब 12 बजे अनस का शव ऊपर लाया गया।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment