दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान (Chirag Paswan) सोमवार को एनडीए (NDA)में शामिल हो गये हैं। केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा से मुलाकात के बाद उन्होंने ये फैसला लिया।
अब वे मंगलवार को होनेवाली एनडीए की बैठक में भी शामिल होंगे। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस बारे में ट्वीट करते लिखा कि दिल्ली में चिराग पासवान जी से मुलाकात हुई।
उन्होंने माननीय प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने का फैसला किया है। मैं एनडीए परिवार में उनका स्वागत करता हूं।
सोमवार को राजधानी दिल्ली में एलजेपी नेता चिराग पासवान ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और बीजेपी के साथ गठबंधन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।
मुलाकात के बाद चिराग पासवान ने ट्वीट कर लिखा कि गृह मंत्री अमित शाह से गठबंधन से संबंधित मुद्दों पर काफी सकारात्मक चर्चा हुई।
इससे पहले शनिवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया था।
राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) का आयोजन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। इसे विपक्ष की बैठक के जवाब में बीजेपी के शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment