....

MP : PANCHAYAT का फरमान - खुले में मवेशी छोड़े तो पड़ेंगे पांच जूते; जुर्माना भी लगेगा


शहडोल : 22 जुलाई | बरसात के दिनों में अक्सर गायों का झुण्ड सडको पर बैठा दिख जाता है जिससे चालको को बहुत ही सम्भालकर गाड़ी चलानी पड़ती है और दुर्घटना भी हो जाती है | ऐसा ही मामला में मध्य प्रदेश के शहडोल के नगनौड़ी ग्राम पंचायत के एक तुगलकी फरमान की जमकर चर्चा हो रही है। एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति मुनादी करता दिख रहा है।

 वह कह रहा है कि अब खुले में मवेशी (पालतू जानवर) छोड़ने वाले ग्रामीणों को पांच जूते मारने की सजा दी जाएगी और 500 रुपये का जुर्माना भी लगाया जाएगा।

आपको बता दें कि यह तुगलकी फरमान सरपंच और सचिव की तरफ से जारी किया गया। इस फरमान को लेकर ग्रामीणों में खासी नाराजगी देखी जा सकती है।

एसडीएम का कहना है कि पंचायत को इस तरह की सजा देने का अधिकार नहीं है। गांव के बृजकिशोर तिवारी व रामरतन बैगा ने मुनादी के वायरल हो रहे वीडियो को आपत्तिजनक बताते हुए एसडीएम से शिकायत दर्ज कराई है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment