भोपाल :Patwari Recruitment Exam | ग्वालियर स्थित एनआरआइ (NRI) कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में पटवारी भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी के आरोपों की जांच अब उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा करेंगे।
वे अपनी जांच रिपोर्ट 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को प्रस्तुत करेंगे।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देर रात ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इससे पहले मुख्यमंत्री ने गुरूवार को ही आरोप सामने आने पर परिणाम पर रोक लगाते हुए नियुक्तियों पर रोक लगा दी है।
विधायक के कालेज से पटवारी चयन परीक्षा में 114 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। प्रदेश की टाप टेन मेरिट में इस केद्र के सात अभ्यर्थी आए हैं। इसको लेकर परीक्षा में गड़बड़ी के आरोप लगाए जा रहे थे।
कर्मचारी चयन मंडल के माध्यम से आयोजित ग्रुप-2 , सब ग्रुप-4 और पटवारी भर्ती परीक्षा की जांच के लिये उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधिपति राजेन्द्र कुमार वर्मा को नियुक्त किया गया है। जांच में उक्त परीक्षा से संबंधित शिकायतों एवं जांच के दौरान उद्भूत अन्य प्रासंगिक बिंदुओं पर भी जांच की जाएगी। जांच के निष्कर्षों के आधार पर यथोचित अनुशंसाएं 31 अगस्त 2023 तक राज्य शासन को प्रस्तुत होंगी
0 comments:
Post a Comment