भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र अब 10 के स्थान पर 11 जुलाई से होगा। शनिवार को भी बैठक होगी। विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को सत्र की बैठकों को लेकर राज्यपाल मंगुभाई पटेल के अनुमोदन से संशोधित अधिसूचना जारी कर दी।
विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने बताया कि सत्र की बैठक अब 11 जुलाई से प्रारंभ होंगी। सत्र पांच दिवसीय ही रहेगा और शनिवार को भी बैठक होगी।
इसमें दस जुलाई के लिए निर्धारित प्रश्न लिए जाएंगे।सत्र में सरकार हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने के लिए विधेयक प्रस्तुत करेगी। वहीं, वर्तमान वित्तीय वर्ष का प्रथम अनुपूरक बजट भी प्रस्तुत किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment