....

MMSKY : युवाओं को हर महीने मिलेंगे 8-10 हजार रुपए, जानें योजना के लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें

 


भोपाल : मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार (Shivraj Government Launch MMSKY) प्रदेश के युवाओं को बड़ी सौगात देने जा रही है। मंगलवार से मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की शुरुआत हो रही है। इसके तहत युवाओं को हर महीने में 8 से 10 हजार रुपए मिलेंगे। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही इस योजना के लाभ के लिए कुछ जरूरी शर्तें तय की गई हैं। 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस योजना से स्किल्ड मैन पावर, रोजगार के अवसर और युवाओं के मन में एक नया विश्वास पैदा होगा।भोपाल के रविंद्र भवन से शिवराज सिंह चौहान इसकी शुरुआत करेंगे। 

मुख्यमंत्री कमाओ सीखो योजना के लिए अलग पोर्टल बनाया गया है। युवा इस पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। योजना के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षण देने वाले प्रतिष्ठानों का पंजीयन 07 जून 2023 से और काम सीखने के इच्छुक युवाओं का पंजीयन शीघ्र प्रारंभ होगा।

 15 जुलाई 2023 से युवाओं का आवेदन आरंभ होगा और 31 जुलाई 2023 से युवा, प्रतिष्ठान एवं मध्य प्रदेश के मध्य अनुबंध हस्ताक्षर (ऑनलाइन) की कार्यवाही होगी तथा 01 अगस्त 2023 से विभिन्न प्रतिष्ठानों में युवाओं का प्रशिक्षण प्रारंभ होगा।

MMSKY पोर्टल पर अभ्यर्थी पंजीयन पर क्लिक करें 

आवश्यक निर्देश और पात्रता से सबंधित दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें।

  • यदि आप पात्रता पात्र अभ्यर्थी है तो अपना समग्र आईडी दर्ज करें।
  • समग्र आईडी में पंजीकृत मोबाइल नं. पर भेजे गए OTP से मोबाइल नं. सत्यापित करें।
  • आपकी समग्र से जानकारी खुद ही प्रदर्शित की जाएगी। आपके एप्लीकेशन सबमिट किए जाने पर आपको SMS से यूजरनाम और पासवर्ड प्राप्त होगा। इसके बाद स्वतः ही लॉग इन करवाया जाएगा।
  • अपनी शैक्षणिक योग्यता दर्ज करें और संबंधित दस्तावेजों को संलग्न करें।
  • आपको शैक्षणिक योग्यता के अनुसार कोर्स प्रदर्शित होंगे, उनमें से आप कोई कोर्स को चुन सकते हैं।
  • अभ्यर्थी जहां ट्रेनिंग करने को तैयार हैं, वह स्थान चुन सकता है।
  • इसके साथ ही पहले चरण में प्रदेश के लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
  • योजना के माध्यम से युवाओं को प्रशिक्षण, स्टाइपेंड के साथ कमाई के द्वार खुलेंगे
  • मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना में 18 से लेकर 29 वर्ष तक के मध्यप्रदेश के निवासी युवा लाभान्वित होंगे
  • इस योजना में 12वीं या आईटीआई पास अथवा उच्च शिक्षित युवा भी लाभान्वित हो सकेंगे
  • योजना के अंतर्गत ट्रेनिंग के दौरान 5वीं से 12वीं उत्तीर्ण युवाओं को 8000, आईटीआई पास को 8500, डिप्लोमा धारी को 9000 और स्नातक और उच्च शिक्षित युवाओं को 10 हजार रुपए स्टाइपेंड के रूप में प्रतिमाह दिया जाएगा।
  • वहीं, योजना के माध्यम से इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स, मैकेनिकल, सिविल, मैनेजमेंट और मार्केटिंग क्षेत्र, सेवा क्षेत्र होटल मैनेजमेंट, टूरिज्म और ट्रैवल अस्पताल, रेलवे, आईटी और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट क्षेत्र, उद्योग-उन्मुख प्रशिक्षण आदि।
  • सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह अपने आप में देश का एक अनूठा प्रयोग है क्योंकि 1500 रुपए तो हो जाता था, सीखो कहीं मिल जाते थे। हम 8-10 हजार रुपया महीना देंगे। 
 मैं इसकी कल्पना नहीं कर सकता था। उन्होंने कहा कि युवा हमारे काम सीखेंगे, मुझे लगता है, अधिकतम लोगों को तो वही जॉब मिल जाएगा। बड़ी उत्साह के साथ इसमें अलग-अलग कंपनी, इंडस्ट्रीज, सर्विस सेक्टर लगातार चले आ रहे हैं कि नहीं हम इसमें काम सिखाएंगे।
Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment