नई दिल्ली : आपने अक्सर फिल्मों में उड़ती हुई गाड़ियां देखी होंगी, लेकिन हम सब जानते हैं कि यह सिर्फ स्पेशल इफेक्ट है। मगर क्या हो, अगर सच में एक उड़ने वाली कार का जाएं तो। हम ये यूं ही नहीं कह रहे, हम एक ऐसी की बात कर रहे हैं, जो आपको आसमान की सैर कर सकती है। Alef Model A की, जो कि एक फ्लाइंग कार है।
बता दें कि इसको यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (FAA) से विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन(special Airworthiness Certification) मिला है। आज हम इससे जुड़ी सभी खास बातों के बारे में जानेंगे। जैसे-जैसे तकनीकी आगे बढ़ रही है, कारें भी एंडवास होती जा रही हैं। और इसका सबूत हर साल ऑटो एक्सपो के दौरान मिलता है, जब ऐसी कई कॉन्सेप्ट कारे दिखाई जाती हैं, जो अगले कुछ सालों में आपके सामने आ जाएगी। इसमें बेहतर परफॉर्मेंस किफायती ईंधन पर चलने वाली स्पोर्ट्स कारें या अब फ्लाइंग कारें भी शामिल हो रही हैं।
अमेरिका की कंपनी Alef एयरोनॉटिक्स ने एक खास हासिल की है, क्योंकि उसे अपनी प्लाइंग कार के लिए कानूनी मंजूरी मिल गई है। कंपनी ने हाल ही में घोषणा की है कि उसे यूएस फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन द्वारा विशेष उड़ान योग्यता प्रमाणन दिया गया है। यह सर्टिफिकेशन एक उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है कि किसी प्लाइंग कार को संयुक्त राज्य अमेरिका में ऐसी मान्यता मिली है। एविएशन लॉ फर्म एयरो लॉ सेंटर ने इसकी पुष्टि की है।
कंपनी का दावा है कि यह सड़क/वायु परीक्षण के लिए अमेरिकी सरकार से कानूनी मंजूरी पाने वाली पहली फुली-फ्लाइंग कार है। बता दें कि Alef को 'मॉडल ए' विकास के दौरान किसी भी दोष की रिपोर्ट अमेरिकी सरकार को देनी होगी।
Alef मॉडल एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार की कीमत 2,99,999 डॉलर होने की संभावना है, जो भारतीय मुद्रा में लगभग 2.46 करोड़ रुपये होगी। बता दें कि Alef एयरोनॉटिक्स ने अक्टूबर 2022 में 'मॉडल ए' फ्लाइंग कार के प्रोटोटाइप का अनावरण किया। ब्रांड ने अब पुष्टि की है कि फ्लाइंग कार 2025 में लॉन्च होगी।
कंपनी का दावा है कि Alef मॉडल ए फ्लाइंग कार में वर्टिकल टेकऑफ और लैंडिंग क्षमताएं हैं। Alef फ्लाइंग कार सड़क पर 322 किमी (200 मील) की रेंज और 177 किमी (110 मील) की फ्लाइंग रेंज देगी।
0 comments:
Post a Comment