....

स्कूल चलें अभियान : CM राइज सहित अन्‍य स्कूलों में IAS अधिकारियों, सांसद एवं जनप्रतिनिधियों ने ली क्लास

 


भोपाल :  राजधानी के सीएम राइज सहित अन्य स्कूलों में स्कूल चलें अभियान कर शुरुआत सोमवार से की गई। इसके तहत अधिकारी व जनप्रतिनिधि भी स्कूलों में पढ़ाने पहुंचे। 

सीएम राइज स्कूल कमला नेहरू में कलेक्टर आशीष सिंह एवं आइएएस दीपाली रस्तोगी ने 10वीं कक्षा की छात्राओं को सिविल सर्विस परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने कलेक्टर से कहा कि वे आइपीएस बनना चाहती हैं।

 इस पर कलेक्टर ने उन्हें प्रेरित किया कि आप आइएएस बनने की तैयारी करें। आइपीएस सिर्फ एक ही क्षेत्र विशेष के लिए होता है, जबकि आइएएस के पास पूरा पावर होता है। एक छात्रा ने कहा कि उसे वर्दी बहुत आकर्षिक करती है इसलिए वह एसपी बनना चाहती हैं। इस पर आइएएस दिपाली रस्तोगी ने कहा कि आज लड़कियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं । 

यूपीएससी की परीक्षा में इस बार चार लड़कियां टाप-4 में शामिल हुईं।इसी अभियान के तहत भोपाल सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कमला नेहरू नगर में छात्राओं से संवाद किया। उन्होंने ड्रम और गिटार बजाकर छात्राओं के साथ देशभक्ति गीत गाकर सुर में सुर मिलाया। उन्होंने कहा कि छात्राओं में आत्मविश्वास का होना जरूरी है। इसके लिए स्कूल में सात दिन का आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। 

उन्होंने छात्राओं से कहा कि आप लोग किसी भी क्षेत्र में अपना करियर बना सकती हैं। अब लड़कियां हर क्षेत्र में आगे हैं। वहीं विधायक कृष्णा गौर सीएम राइज स्कूल महात्मा गांधी में बच्चों से संवाद एवं मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस दौरान स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक और स्कूल प्रबंधन समिति की बैठक भी आयोजित हुई।

शासकीय सरदार वल्लभभाई पटेल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भौंरी में आइएएस तरुण कुमार पिथोड़े विद्यार्थियों से संवाद किया। उन्होंने विद्यार्थियों के साथ नई शिक्षा नीति और छात्रों की करियर पर भी चर्चा की।

 इस अवसर तरुण कुमार पिथोड़े ने अपनी लिखित पुस्तक "आपरेशन गंगा" एवं द बैटल अगेंस्ट किताब प्राचार्य रत्ना वाधवानी को विद्यालय के लिए उपहार में दी। 

आइएएस शिल्पा गुप्ता ने सीएम राइज बरखेड़ी, जनजातीय कार्य विभाग के आयुक्त संजीव सिंह राजा भोज स्कूल, लोक शिक्षण संचालनालय की अपर परियोजना संचालक मनीषा सेंतिया सीएम राइज स्कूल गोविंदपुरा में कक्षा ली ।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment