....

दोपहर 2.30 बजे इंदौर पहुंचेंगे गृह मंत्री अमित शाह, कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

इंदौर। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार दोपहर करीब 2.30 बजे इंदौर आएंगे।

आयोजन स्थल पर दो वाटरप्रूफ डोम बनाए गए हैं, इसी के आसपास के एक किमी हिस्से में पार्किंग की व्यवस्था की गई है। सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव भी जाएंगे। कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने के बाद शाह होटल मैरिएट में संभाग के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे। पहले यह बैठक जावरा कंपाउंड कार्यालय में होनी थी, लेकिन इसका स्थान बदला गया है। बैठक में मालवा-निमाड की सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।


जानापाव पहुंचने वाले पहले गृहमंत्री होंगे अमित शाह


सम्मेलन में शामिल होने के बाद वे भगवान परशुराम की जन्म स्थली जानापाव भी जाएंगे। इसी के साथ शाह का नाम जानापाव जाने वाले देश के पहले गृहमंत्री के रूप में दर्ज हो जाएगा। इससे पहले कभी कोई गृहमंत्री जानापाव नहीं आया है। रविवार को इंदौर के एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जानापाव पहुंचेंगे । केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दोपहर करीब 4 बजे जानापाव पहुंचेंगे। वह जानापाव में करीब आधा घंटा रुकेंगे। इस दौरान वह जनकेश्वर महादेव का अभिषेक करेंगे। इसके बाद नवनिर्मित परशुराम मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। पूजन के बाद शाह हेलीकाप्टर से इंदौर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद शाह होटल मैरिएट में संभाग के नेताओं के साथ चर्चा भी करेंगे, इसमें मालवा-निमाड की सीटों की स्थिति पर चर्चा की जाएगी।


ऐसा रहेगा पूरा कार्यक्रम

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दोपहर 2.20 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से मां कनकदेवी मंदिर, आईटीआई के समीप पहुंचेंगे और दोपहर 2.30 बजे से बूथ कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

यहां से शाह वापस एयरपोर्ट पहुंचेंगे और हैलीकॉप्टर के द्वारा शाम 4.10 बजे भगवान परशुराम की जन्मस्थली जानापाव के लिए रवाना होंगे। शाह यहां दर्शन एवं पूजन के बाद शाम 5.15 बजे इंदौर एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे।

एयरपोर्ट से शाह शाम 6.00 बजे होटल मैरियट पहुंचेंगे और पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करेंगे। रात के भोजन के बाद अमित शाह 8.30 बजे होटल से एयरपोर्ट पहुंचेंगे और 8.35 बजे दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment