....

एनएच पर असंतुलित हुए ट्रक की चपेट में आए नौ लोगों की मृत्यु, 27 घायल


बड़वानी, 04 जुलाई/ मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा से लगभग चार किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के धूलिया जिले के सांगवी थाना क्षेत्र के पलासनेर में आज दोपहर असंतुलित हुए ट्रक की चपेट में आकर नौ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर यातायात प्रभावित हुआ, जो कुछ समय बाद बहाल हो गया।   

महाराष्ट्र के सांगवी पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस निरीक्षक जयेश खलाने ने बताया कि मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले की सीमा से सटे महाराष्ट्र सीमा से चार किलोमीटर दूर पलासनेर में सुबह लगभग 11 बजे गिट्टी से भरा ट्रक असंतुलित होकर बस स्टैंड और वहां स्थित एक ढाबे में घुस गया। ढाबे में जाकर पलटने के पहले इस ट्रक ने पांच दुपहिया वाहन और पांच चारपहिया वाहनों को टक्कर मारी। इसके अलावा वाहनों की प्रतीक्षा कर रहे छात्रों और ग्रामीणों को भी अपनी चपेट में ले लिया। उन्होंने कहा कि घटना के चलते तीन छात्रों समेत नौ लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 27 अन्य घायल हो गए। घायलों को शिरपुर और धूलिया के अस्पतालों में भेजा गया है। घटना के चलते बस स्टैंड और साथ ही लगे ढाबे का भवन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उन्होंने प्राथमिक जानकारी के हवाले से बताया कि मध्यप्रदेश से गिट्टी भरकर किसी सीमेंट फैक्ट्री में जा रहे ट्रक का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा होना बताया जा रहा है। घटना के चलते कुछ देर के लिए बाधित हुए आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग को सुचारू कर दिया गया।


Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment