....

चौहान ने मोदी के आगमन के पूर्व किया ट्वीट


भोपाल, 01 जुलाई/ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आज शहडोल आगमन से पूरे राज्य के निवासी हर्षित हैं। श्री चौहान ने ट्वीट के जरिए लिखा है, 'स्वस्थ, समृद्ध, सशक्त भारत के नवनिर्माण के लिए अविराम कार्यरत, जनजातीय गौरव की पुनस्र्थापना के लिए प्रतिबद्ध, आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का भगवान विराटेश्वर की कृपा से धन्य धरा शहडोल में आगमन से हम सभी मध्यप्रदेशवासी हर्षित और उत्साहित हैं। माननीय प्रधानमंत्री जी के कर कमलों से राष्ट्रीय सिकलसेल एनीमिया उन्मूलन मिशन के शुभारंभ और मध्यप्रदेश के करोड़ों नागरिकों को आयुष्मान भारत -प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना कार्डों के वितरण से स्वस्थ भारत के संकल्पों से सिद्धि को एक नई शक्ति मिलेगी।-' श्री मोदी की अगवानी के लिए शहडोल जिला पूरी तरह तैयार हैं। वे विशेष विमान से दिल्ली से जबलपुर पहुंचेंगे और वहां से दिन में हेलीकॉप्टर से शहडोल जाएंगे। श्री मोदी देर शाम शहडोल से वापस जबलपुर आकर दिल्ली लौट जाएंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment