....

अमित शाह भोपाल में, आज भी परिवर्तित रहेंगे कई मार्ग, परेशानी से बचने सुबह इन क्षेत्रों में जाने से बचें

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गुरुवार सुबह भी शहर में रहेंगे। इस दौरान उनके कार्यक्रम एवं एयरपोर्ट तक जाने के समय शहर के कई मार्ग परिवर्तित रहेंगे। ट्रैफिक पुलिस के अनुसार व्यवस्था इस तरह रहेगी।

होटल ताज से स्टेट हैंगर तक आवागमन के दौरान यात्री बसों की डायवर्सन व्यवस्था (सुबह 9:45 बजे से 11 बजे तक):- इंदौर, उज्जैन की ओर से आने-जाने वाली यात्री बसों का हलालपुर बस स्टैंड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। ये बसें हलालपुर बस स्टैंड पर समाप्त होंगी ।

- राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से हलालपुर बस स्टैंड आने-जाने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी बायपास तिराहा से बैरागढ़ मार्ग होते हुए हलालपुर बस स्टैंड तक जा सकेंगी।

-राजगढ़-ब्यावरा मार्ग की ओर से नादरा बस स्टैंड आने-जाने वाली बसें मुबारकपुर बायपास से गांधीनगर तिराहा, करोंद, बेस्टप्राईज तिराहा, जेपी नगर तिरहा से नादरा बस स्टैंड की ओर आ-जा सकेंगी ।


सभी प्रकार के मालवाहक, भारी, व्यावसायिक एवं अनुमति प्राप्त वाहन -(समय सुबह 9:45 बजे से 11 बजे तक)

- रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पालीटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, होटल ताज, तक आवागमन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।


वैकल्पिक मार्ग

- नये शहर से प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे ।

सामान्य दो पहिया, चार पहिया वाहन - (समय सुबह दस बजे से 11 बजे तक)

- रोशनपुरा चौराहे से पालीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, रेतघाट, वीआइपी रोड, लालघाटी, गांधी नगर तिराहा एवं पालीटेक्निक चौराहा से स्मार्ट रोड, भारत माता चौराहा, भदभदा रोड, होटल ताज तक आवागमन के दौरान यातायात का दबाव रहेगा।


वैकल्पिक मार्ग

नए भोपाल से पुराने भोपाल शहर जाने के लिए रोशनपुरा चौराहा से कंट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया से बुधवारा, मोती मस्जिद, रायल मार्केट एवं काली मन्दिर तलैया से भारत टाकिज, हमीदिया रोड की ओर आवागमन कर सकेंगे।

- बैरागढ़ एवं राजगढ़-ब्यावरा की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा से कंट्रोल रूम, लिली टाकीज चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाकीज, रेलवे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।


- भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर एवं राजगढ-ब्यावरा की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

एयरपोर्ट की ओर जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग

- राजाभोज विमानतल की ओर आवागमन करने वाले वाहन रोशनपुरा चौराहा से कंट्रोल रूम, लिलि चौराहा, काली मन्दिर तलैया, भारत टाकिज, रेलवे स्टेशन, हमीदिया रोड, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।


- राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा से जेके रोड, रत्नागिरि, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधी नगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment