....

मृतकों के परिवारों को चार लाख की आर्थिक सहायता राशि दी जा रही: कलेक्टर


भोपाल/ रायसेन, 10 जून/ भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया की भोपाल-रायसेन सीमा पर स्थित बालमपुर गांव में हुई घटना की प्रारंभिक जांच के बाद स्थानीय पंचायत सचिव को निलबित कर दिया गया है और सरपंच को भी नोटिस जारी किया गया है। वहीं, मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी। भोपाल कलेक्टर श्री सिंह ने बताया की दुर्घटना की सूचना मिलते ही एडीएम हरेंद्र नारायण सिंह, हुजूर एसडीएम और तहसीलदार को बलरामपुर में मिट्टी धसने की दुर्घटना का पता चलते ही घटना स्थल पर भेजा गया था। तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर राहत कार्यों में लगाई गई थी जिससे जल्दी ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया था। इसके साथ ही इस दुर्घटना की जांच पर कार्रवाई जारी है।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment