एजेंसी : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिस्र की दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर काहिरा पहुंच गए हैं। मिस्र के पीएम मुस्तफा मैडबौली ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी का स्वागत किया। इस दौरान पीएम को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। बता दें कि पीएम मोदी दो दिवसीय राजकीय यात्रा पर मिस्र के प्रधानमंत्री के साथ गोलमेज बैठक करेंगे और राष्ट्रपति अल-सिसी से भी मुलाकात करेंगे।
मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी की भारत यात्रा की तस्वीरें काहिरा के होटल में प्रदर्शित की गई हैं। पीएम मोदी के स्वागत करने के लिए भारतीय समुदाय के कई सदस्य भी होटल में मौजूद हैं। दरअसल, पीएम मोदी शनिवार से मिस्र की दो दिवसीय यात्रा पर हैं। इस दौरान पीएम मोदी राजधानी काहिरा में 11वीं सदी की अल-हकीम मस्जिद का दौरा करेंगे। वह मस्जिद में करीब आधा घंटा बिताएंगे। यहां वह दाऊदी बोहरा समुदाय से भेंट करेंगे।
इस समुदाय से पीएम मोदी का खास जुड़ाव रहा है।उल्लेखनीय है कि इस ऐतिहासिक मस्जिद का नाम 16वें फातिमिद खलीफा अल-हकीम अम्र अल्लाह (985-1021) के नाम पर है। मस्जिद का निर्माण मूल रूप से अल-हकीम-अम्र अल्लाह के पिता खलीफा अल-अजीज बिल्लाह ने 10वीं शताब्दी के अंत में कराया था। बाद में वर्ष 1013 में अल-हकीम ने इसके निर्माण कार्य को पूरा किया था।
0 comments:
Post a Comment