भोपाल : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में मेरा "बूथ सबसे मजबूत" कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मलित हुए।कार्यक्रम में देशभर से तीन हजार कार्यकर्ता शामिल हुए है इसके अलावा वर्चु्ल माध्यम से देश के 10 लाख बूथों से कार्यकर्ता सीधे जुड़ें। पीएम मोदी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए जीत का मूलमंत्र दिया। साथ ही पीएम ने मेरी बूथ सबसे मजबूत अभियान की शुरूआत की।
इस दौरान देशभर से आए कार्यकर्ताओं को सवाल पूछने का भी मौका दिया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से आईं बूथ कार्यकर्ता रानी चौरसिया ने पीएम से यूनिफॉर्म सिविल कोड और वोट बैंक की राजनीति को लेकर सवाल किया। पीएम मोदी नें रानी चौरसिया के सवाल का जबाव देते हुए कहा कि वोट बैंक के भूखे लोग तीन तलाक का विरोध करते है, मुस्लिम बेटियों के साथ अन्याय करते है।
तीन तलाक कहकर कोई बेटी को घर से निकाल दे उन मां बाप पिता का क्या होता है। तीन तलाक से बेटी ही नहीं उसका पूरा परिवार तबाह हो जाता है। अगर तीन तलाक का इस्लाम से संबंध होता तो दुनिया के मुस्लिम देश तीन तलाक बंद नहीं करते है। तीन तलाक इस्लाम का जरूरी अंग है तो पाकिस्तान इंडोनेशिया कतर जॉर्डन सीरिया में क्यों नहीं। कुछ लोग तीन तलाक का फंदा लटकार इनपर अत्याचार करते है।
पीएम मोदी ने कहा कि मैं जानता हूं मेरी मुस्लिम बहनें बेटियां भाजपा और मोदी के साथ खड़ी रहती है। राजनीतिक दल उनको भड़काकर फायदा उठा रहे, मुस्लिम भाई बहनों को समझना होगा। यूनिफॉर्म सिविल कोड के नाम पर भड़काने का काम हो रहा है। एक घर में परिवार के अलग-अलग सदस्यों के लिए दो कानून कैसे हो सकते है।
भारत के संविधान में भी नागरिकों के अधिकारियो की बात कही गई है। यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू हो ये सुप्रीम कोर्ट चाह रहा लेकिन ये वोट बैंक के भूखे लोग इसका विरोध कर रहे हैं। पसमांदा मुस्लिम भाइयों को आज भी बराबरी का हक नहीं मिलता। उन्ही के धर्म के एक वर्ग ने को शोषण किया है। आज तक इस बारे में उपरी स्तर पर बात नहीं हुई। लेकिन बूथ कार्यकर्ता से मिली जानकारी से ऐसा भी मुद्दे आज सामने आ रहे है। आज भी इनहे छोटा और नीच समझा जाता है। यूसीसी पर लोगो को भड़काया जा रहा है।
0 comments:
Post a Comment