भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित सरकारी कार्यालय सतपुड़ा भवन (Satpura bhawan fire news update) में सोमवार दोपहर 3:30 बजे भीषण आग लग गई। आग रात 10:00 बजे तक भी नहीं बुझाई जा सकी थी। 25 से ज्यादा दमकलें, SDERF और CISF की टीम भी आग पर काबू नहीं पा सकीं। आग की भयावहता को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री से बात करके वायु सेना की मदद मांगी। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी फोन पर बात की है। सीएम ने पीएम को घटना के बारे में पूरी जानकारी दी है।
मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री अमित शाह से फोन पर चर्चा मदद मांगी है। सीएम शिवराज ने आग के कारणों का पता लगाने के लिए अपर मुख्य सचिव डॉ. राजेश राजौरा के नेतृत्व में कमेटी भी गठित कर दी है। इस कमेटी में नगरीय प्रशासन विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई, पीडब्ल्यूडी विभाग के प्रमुख सचिव सुखबीर सिंह और फायर विभाग के एडीजी को शामिल किया गया है। यह कमेटी आग के प्रारंभिक कारणों का पता कर मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपेगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश सरकार के सचिवालय वल्लभ भवन के सामने संचालनालय सतपुड़ा भवन और विंध्याचल भवन स्थित हैं। 6 मंजिला ऊंचे सतपुड़ा भवन में सोमवार दोपहर 3:30 बजे अचानक आग देखी गई। सबसे पहले जनजातीय कार्य विभाग के तीसरे माले में बने दफ्तर में आग लगी। इसके बाद भभगते हुए चौथे, पांचवें और छठे माले तक पहुंच गई। चौथे माले में मध्य प्रदेश सरकार का प्रमुख स्वास्थ्य विभाग का कार्यालय है।
इस कार्यालय में कई अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ ईओडब्ल्यू और लोकायुक्त में हुई शिकायतों संबंधी फाइलें रखी गई है।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से बात करके वायु सेना से मदद मांगी है। AN 32 विमान और MI 15 हेलिकॉप्टर भोपाल देर रात पहुंच सकते हैं, फिर यहां आग बुझाने का काम करेंगे। वहीं, गृह मंत्री अमित शाह ने भी मदद का आश्वासन दिया है।
0 comments:
Post a Comment