....

विदेश यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री ने वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ बैठक की


दिल्ली 26 जून/ अमेरिका और मिस्र की यात्रा से लौटने के अगले दिन ही सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां वरिष्ठ कैबिनेट मंत्रियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। श्री मोदी रविवार की रात ही मिस्र से स्वदेश से लौटे थे। बैठक में श्री मोदी के अलावा केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण,शहरी कार्य एवं पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के अलावा अन्य मंत्रियों तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव पी के मिश्रा और अन्य अधिकारियों ने हिस्सा लिया। समझा जाता है कि प्रधानमंत्री ने मंत्रिमंडल सहयोगियों के साथ दोनों देशों की यात्रा से संबंधित जानकारी साझा की। सूत्रों के अनुसार इससे पहले श्री शाह ने प्रधानमंत्री को मणिपुर की ताजा स्थिति और वहां सामान्य स्थिति के लिए उठाये जा रहे कदमों से अवगत कराया । श्री शाह ने शनिवार को मणिपुर की स्थिति के बारे में एक सर्वदलीय बैठक में चर्चा की थी।

Share on Google Plus

click News India Host

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment